ड्यूटी के दौरान ईमानदारी दिखाने पर सीटीआई चौधरी को पीसीसीएम अवार्ड

जोधपुर,ड्यूटी के दौरान ईमानदारी दिखाने पर सीटीआई चौधरी को पीसीसीएम अवार्ड।ट्रेन में यात्री का रुपयों से भरा बैग लौटाने पर जोधपुर मंडल के सीटीआई लक्ष्मणराम चौधरी को गुरुवार को उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर स्थित मुख्यालय में पुरस्कृत किया गया।

यह भी पढ़ें – बीबीए तृतीय सेमेस्टर की टीम विक्टर्स ने जीता बिजनेस क्विज

जोधपुर सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि सीटीआई लक्ष्मणराम चौधरी ने 6 नवंबर को ट्रेन 14808,दादर-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में यात्री द्वारा भूला गया 87 हजार  कैटरिंग)विवेक रावत, मुख्य वाणिज्य प्रबंधक(पीएस व पीएम) धीरुमल,उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (पीएस व पीएम) मुकेश सैनी,उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (क्लेम्स व कैटरिंग) डॉ सीमा बिश्नोई एवं सहायक वाणिज्य प्रबंधक मदन लाल भी उपस्थित थे।