family-running-safety-seminar-organized

सपरिवार रनिंग सेफ्टी सेमीनार आयोजित

सपरिवार रनिंग सेफ्टी सेमीनार आयोजित

62 फैमिली ने लिया भाग

जोधपुर,उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल डीआरएम गीतिका पाण्डेय की अनूठी पहल एवं प्रेरणा से पावर विंग का रनिंग स्टाफ के परिवारजनों के साथ मंगलवार को सभाकक्ष में सपरिवार रनिंग सेफ्टी सेमिनार आयोजित किया गया। डीआरएम पाण्डेय ने सेमिनार को संबोधित करते हुए कहा कि लोको पायलट रेल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और उससे दोहरी भूमिका उसका परिवार निभाता है। लोको पायलट के सतर्कता पूर्वक एवं सजगता पूर्वक कार्य करने से ट्रेन में हजारों यात्री निश्चित होकर आराम से यात्रा करते हैं और चैन की नींद लेते हैं।

ये भी पढ़ें- संसदीय राजभाषा समिति की दूसरी उप समिति ने किया निरीक्षण

सेफ्टी सेमिनार में रनिंग स्टाफ एवं उनकी फैमिली को अपने घर में खुशनुमा वातावरण एवं घरेलू कार्यों का सुप्रबन्धन करते हुए तनाव रहित, सकारात्मक ऊर्जा युक्त संरक्षित एवं सुरक्षित रेल संचालन में सहभागिता का आश्वासन के सम्बन्ध में शपथ दिलवाई। जोधपुर मण्डल में ट्रेक दोहरीकरण एवं विधुतिकृत का कार्य प्रगति पर है एवं गाड़ियों की गति में बढ़ोतरी हुई है जिससे रेलवे के साथ साथ लोको पायलट की जिम्मेदारी भी बढ़ गई है। इस चुनौती को स्वीकार कर हर सम्भव प्रयास कर जोधपुर मण्डल के साथ भारतीय रेलवे के विकास में अहम भूमिका निभानी है।

family-running-safety-seminar-organized

ये भी पढ़ें- होली पर्व पर काचीगुडा-बीकानेर- काचीगुडा स्पेशल (1ट्रिप) रेलसेवा का संचालन

वरिष्ठ मण्डल यान्त्रिक इंजीनियर (शक्ति) रवि मीणा ने सेफ्टी संगोष्ठी में बताया कि लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलट के द्वारा गाड़ी संचालन के दौरान एकाग्रता बनाये रखने के साथ-साथ तनाव मुक्त होना बहुत जरूरी है। रनिंग स्टाफ के तनावयुक्त होने से एकाग्रता भंग होने से ट्रेन दुर्घटना होने की प्रबल सम्भावना बनी रहती है जो स्वयं लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलट के साथ परिवार,समाज एवं रेलवे के लिए एक अभिशाप है।इसकी रोकथाम हेतु रनिंग फैमिली का अहम योगदान रहता है।

ये भी पढ़ें- रतनगढ़-सुजानगढ़ रेल मार्ग पर विद्युतीकरण कार्य पूरा

सेमिनार में ममता यादव पत्नी जितेन्द्र यादव,रेखा कवर पत्नी रविन्द्र सिंह, सहायक लोको पायलट मधुबाला, रंजीता मीणा ने वनिता गुर्जर पत्नी भेराराम गुर्जर ने सेमिनार विचार व्यक्त किए। सहायक मण्डल यान्त्रिक इंजीनियर (शक्ति) शिल्पा पूनीया ने सतर्कता पूर्वक गाड़ी संचालन की सीख देते हुए सभी रनिंग स्टाफ एवं परिवार का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन मुख्य लोको निरीक्षक डीआर सैन ने किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts