मध्यप्रदेश से अवैध हथियार लाकर दोस्तों को बेचे, आरोपी गिरफ्तार
अवैध पिस्टल के साथ पकड़ा गया
जोधपुर, कमिश्ररेट में जिला पूर्व की स्पेशल टीम और उदयमंदिर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध पिस्टल के साथ एक युवक को गुरूवार को गिरफ्तार किया। वह पहले भी अवैध हथियार मध्यप्रदेश से लाकर अपने दोस्तों को बेच चुका है। जोधपुर पाली में अवैध हथियार बेचे गए हैं। पुलिस ने उसके एक दोस्त से पहले भी तीन अवैध हथियार बरामद किए थे।
कमिश्ररेट के जिला पूर्व डीएसटी प्रभारी दिनेश डांगी ने बताया कि मुखबिरी सूचना मिली कि प्रतापनगर के हुडको क्वार्टर में रहने वाला दीपक आचार्य उर्फ दीपक पंडित पुत्र महेंद्र आचार्य उदयमंदिर क्षेत्र में अवैध हथियार लेकर घूम रहा है। इस पर डीएसटी प्रभारी दिनेश डांगी, एएसआई पुखराज,हैडकांस्टेबल कमरूदीन,कांस्टेबल डूंगरराम,जयराम एवं उदयमंदिर थानाधिकारी अमित सिहाग,एएसआई बींजाराम,कांस्टेबल अचलाराम एवं कमलेश की टीम ने उसे पकड़ा। तलाशी लिए जाने पर उसके पास से एक अवैध पिस्टल मिली। आरोपी पूर्व में भी आधा दर्जन से ज्यादा हथियार लाकर बेच चुका है। उसके एक मित्र विजय उर्फ काली से महामंदिर पुलिस ने पूर्व में तीन अवैध हथियार बरामद किए थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews