नामांकन के अंतिम दिन भारी भीड़ उमड़ी, कई उम्मीदवार जुलुश के साथ पहुंचे

जोधपुर, जिले में पंचायती राज संस्थानों के चुनाव के सभी चरण लिए नामांकन के अंतिम दिन अपना नॉमिनेशन भरने के लिए उम्मीदवारों व उनके समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ने से कलेक्ट्रेट में सोमवार को मेले जैसा माहौल बन गया। सोमवार को यहां जिला परिषद तथा पंचायत समिति सदस्य के लिए कई अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए।

नामांकन के अंतिम दिन

लीला मदेरणा ने भी अपना नामांकन दाखिल किया,उन्होंने वार्ड 28 से नामांकन भरा है। उनके साथ उनकी बेटी विधायक दिव्या मदेरणा भी साथ आई थी। कई उम्मीदवार रैली व जुलूस लेकर नामांकन भरने पहुंचे। उल्लेखनीय है कि जिला प्रमुख की दावेदार मुन्नी गोदारा दो दिन पूर्व नामांकन दाखिल कर चुकी हैं। अब मुकाबला लीला मदेरणा व मुन्नी गोदारा के बीच होना है। मंगलवार को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा होगी। उसके बाद बुधवार को नाम वापस लिए जा सकेंगे।

नामांकन के अंतिम दिन

उप जिला निर्वाचन अधिकारी एमएल नेहरा ने बताया नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को जिला परिषद सदस्यों के नामांकन जिला स्तर पर व पंचायत समिति सदस्यों के नामांकन पत्र पंचायत समिति स्तर व उपखंड पर भरे गए। जोधपुर जिले में जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के लिए 3 चरणों में 26, 29 अगस्त व 1 सितंबर को चुनाव होने हैं। 4 सितंबर को जिला मुख्यालय पर मतगणना होगी। इस बार कोविड के मद्देनजर मतगणना तीन शिफ्टों में की जाएगी। सभी नामांकन पत्रों की जांच कर मंगलवार को सूची जारी की जाएगी।

नामांकन के अंतिम दिन

इसके बाद बुधवार 18 अगस्त को दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी हो सकेगी तथा नाम वापसी के समय समाप्ति होने के तुरंत बाद चुनाव चिन्हों का आवंटन व चुनाव लड़ रहे अभ्यर्थियों की अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा। जोधपुर जिले की 21 पंचायत समितियों में प्रथम चरण में 26 अगस्त को फ्लोदी, बाप, घंटियाली,केरु,मंडोर,ओसियां व तिंवरी, द्वतीय चरण में 29 अगस्त को शेरगढ़,बालेसर,शेखाला,चामू, लोहावट,बापिणी,आऊ व देचू पंचायत समिति तथा तृतीय चरण में 1 सितंबर को भोपालगढ़,बावड़ी, बिलाड़ा, पीपाड़ सिटी, लूणी, व धवा पंचायत समिति क्षेत्रो में मतदान होगा।

नामांकन के अंतिम दिन

मतदान दलों का प्रस्थान चरणबद्ध क्रमशः प्रथम 25 अगस्त को, द्वितीय 28 अगस्त व तृतीय 31 अगस्त को होगा। मतदान सुबह 7.30 से शाम 5.30 बजे तक होगा। मतगणना 4 सितंबर को जिला मुख्यालय पर सुबह 9 बजे से होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला प्रमुख व प्रधान का चुनाव 6 सितंबर को, उप जिला प्रमुख व उप प्रधान का चुनाव 7 सितंबर को होगा।

नामांकन के अंतिम दिन

कार्यक्रम अनुसार बैठक प्रातः 10 बजे से बैठक, नाम निर्देश पत्रों का प्रस्तुतीकरण 11 बजे तक, नाम निर्देश पत्रों की संवीक्षा 11.30 बजे से, अभ्यर्थिता वापसी दोपहर 1 बजे तक, चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची दोपहर 1 बजे के तुरंत बाद, तथा आवश्यक होने पर मतदान दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगा और मतगणना व निर्वाचन परिणाम की घोषणा शाम 5 बजे से या मतदान समाप्ति के तुरंत बाद जो भी पहले होगा, किया जाएगा।

ये भी पढें – भाजपा प्रधान कार्यालय में 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

 

 

Similar Posts