जीवण माता मंदिर में फागोत्सव आज
जोधपुर(डीडीन्यूज),जीवण माता मंदिर में फागोत्सव आज। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सत्संग मंडली के तत्वावधान में फागोत्सव का आयोजन रविवार को जीवण माता मंदिर में आयोजित किया जाएगा।इस अवसर पर विशेष रूप से कृष्ण होरी एवं पुष्प होली शाम 4 बजे से प्रारंभ होगी।
इसे भी पढ़िए – वीरगति प्राप्त श्रवण सियाग को शेखावत ने दी श्रद्धांजलि
इस अवसर पर भजन संध्या एवं होली के पारंपरिक गीतों का आयोजन किया जाएगा,जिसमें भजन गायक श्रद्धालुओं को कृष्ण भक्ति में भाव-विभोर करेंगे।फूलों की होली के माध्यम से भक्त राधाकृष्ण के प्रेम और भक्ति रस में होते लगाएंगे।
मंडली के पदाधिकारियों ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य होली के आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक महत्व को उजागर करना है,जिससे समाज में प्रेम,भाईचारे और समरसता का संदेश दिया जा सके। कार्यक्रम के उपरांत शाम 6:30 बजे से प्रसादी की व्यवस्था की गई है,