एक्टिवा की डिक्की में छुपाकर रखी थी अवैध पिस्टल,अवैध हथियार सप्लायर गिरफ्तार

जोधपुर(डीडीन्यूज)।एक्टिवा की डिक्की में छुपाकर रखी थी अवैध पिस्टल,अवैध हथियार सप्लायर गिरफ्तार। शहर की मंडोर और डीएसटी पूर्व की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सुरपुरा रोड पर एक्टिवा सवार दो युवकों को पकड़ा। इनकी गाड़ी की तलाशी लिए जाने पर डिक्की अवैध पिस्टल मय मैज्जीन बरामद हुई। जिस पर दोनों को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर लिया गया।

इसे भी पढ़ें – जीवण माता मंदिर में फागोत्सव आज

डीसीपी पूर्व आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि डीसीपी पूर्व प्रभारी श्याम सिंह को मुखबिरी सूचना मिली कि सुरपुरा रोड पर एक युवक मोपेड लेकर निकलने वाला है जो अवैध हथियार की खरीद फरोख्त या सप्लाई करने वाल है। इस पर डीएसटी प्रभारी एवं मंडोर थानाधिकारी किशनलाल विश्रोई के साथ पुलिस की टीम ने नाकाबंदी की और सुरपुरा रोड पर आ रही एक्टिवा सवार युवकों को हुलिए के आधार पर रोका। गाड़ी को चैक करने पर डिक्की में अवैध पिस्टलमय मैज्जीन बरामद हुई।

पुलिस ने युवकों अशोक कॉलोनी माता का थान निवासी अजय चांवरिया और माताजी मंदिर रोड के पास आंगणवा निवासी नवीन रैगर को गिरफ्तार कर लिया। इनसे अब हथियार को लेकर पूछताछ की जा रही है। मंडोर थाने में आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया है।