संभाग के योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के प्रायोगिक कैंप 8 से 13 फरवरी तक

जोधपुर, वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा के क्षेत्रीय कार्यालय जोधपुर पर जुलाई 2019 से पंजीकृत पोस्ट ग्रेजुएड डिप्लोमा इन योगा साइंस डिप्लोमा इन नेचरोपैथी व सत्र जनवरी 2020 में सर्टिफिकेट कोर्स इन आयुर्वेद में पंजीकृत विद्यार्थी जिनकी परीक्षा जून 2020 में प्रस्तावित थी, उनके प्रायोगिक कैंप एवं प्रायोगिक परीक्षा स्वामी कृष्णानंद सभागार सिंवाची गेट के बाहर गड्डी जोधपुर में 8 से 13 फरवरी को होगी। योग काउंसलर चेतन प्रकाश सेन ने बताया कि सहायक कुल सचिव सुरेश कुमार शर्मा इस कार्यक्रम कें समन्वयक होंगे। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में सभी विद्यार्थियों को योगा मेंट, नैपकिन, छोटा टॉवल, पानी की बोतल, नोटबुक व पेन लेकर आना है। सभी संभागी अपना एनरोलमेंट कार्ड व आधार कार्ड अवश्य साथ लाएं। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले डिफॉल्टर रहेंगे व उन्हें आगामी प्रशिक्षण में भाग लेना होगा।

Similar Posts