हर घर तिरंगा कार्यक्रम मंगलवार को
पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र,संस्कृति मंत्रालय द्वारा नेहरू युवा केंद्र का आयोजन
जोधपुर,हर घर तिरंगा कार्यक्रम मंगलवार को।पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र,संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नेहरू युवा केंद्र के सहयोग से मंगलवार को हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें – खंभे की ताण में करंट से किशोर की मौत
पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र,उदयपुर के निदेशक फुरकान खान के निर्देशानुसार नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी राजेश चौधरी ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत तिरंगा रैली,पेंटिंग प्रतियोगिता तथा संगीत संध्या का आयोजन किया जाएगा।
तिरंगा रैली प्रातः10 बजे शहीद स्मारक से यूथ हॉस्टल तक तथा संगीत संध्या शाम 7 बजे अशोक उद्यान पर आयोजित की जाएगी। इसके अंतर्गत पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि और विद्यालय व महाविधालय के विद्यार्थी भाग लेंगे।