enthusiasm-shown-in-covid-19-booster-dose-vaccination-camp

कोविड-19 बूस्टर डोज टीकाकरण शिविर में दिखा उत्साह

जोधपुर, शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 19 सेक्टर स्थित दशनाम भवन में शनिवार को लायंस क्लब जोधपुर मरुधरा की ओर से कोरोना बूस्टर टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। कोरोना बूस्टर डोज टीकाकरण शिविर में लोगो में उत्साह देखा गया।

शिविर सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक चला। लायंस क्लब के अध्यक्ष जयंतीलाल जैन ने बताया कि लायंस क्लब के मनोज भूत,पत्रकार इसरानी, धनराज खिंची,नरेंद्र शर्मा,रमेश सुथार समाजसेवी एवं दशनाम भवन अध्यक्ष  गोविंदपुरी के साथ लायंस क्लब के पदाधिकारी मौजूद थे। लायंस क्लब

सचिव राजेंद्र दवे ने बताया कि कोरोना टीकाकरण शिविर आज सुबह 9 से 1 तक दश नाम भवन सेक्टर 19 चोपासनी हाउसिंग बोर्ड में आयोजित हुआ जिसमें लोगों ने बढ़ चढकऱ भाग लिया। महिलाओं में भी जबरदस्त उत्साह देखा गया।उन्होंने बताया कि शिविर के लिए घर घर मैसेज दिया गया और लायंस क्लब जोधपुर मरुधरा की ओर से कोरोना का पहला टीकाकरण शिविर आज शनिवार को हुआ जल्दी दूसरा शिविर भी दशनाम भवन में लगाया जाएगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें –http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews