employment-fair-in-iti-registration-of-328-candidates-on-the-portal

आईटीआई में रोजगार मेला:328 अभ्यर्थियों का पोर्टल पर पंजीयन

आईटीआई में रोजगार मेला:328 अभ्यर्थियों का पोर्टल पर पंजीयन

जोधपुर,राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में सोमवार को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता एवं रोजगार मेला का आयोजन किया गया। इस मेले में 328 अभ्यर्थियों ने भाग लिया।
संस्थान के उपाचार्य सुधीर व्यास ने बताया कि मेले में आठ प्रतिष्ठानों ने भाग लिया तथा करीब 110 अभ्यर्थियों का अप्रेंटिसशिप चयन करने के लिए बायोडाटा प्राप्त किया गया। उन्होंने बताया कि मेले में 328 अभ्यार्थियों ने पोर्टल पर अपना पंजीयन करवा।

मेला राजस्थान व्यापार कल्याण संघ के सदस्य मनीष राठी के मुख्य आतिथ्य, संस्थान के आईएमसी चैयरमेन शिव रतन मान्धना की अध्यक्षता एवं एनएसटीआई के संयुक्त निदेशक सुभाष के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ। उपाचार्य व्यास ने मेले की उपयोगिता के बारे में प्रकाश डाला तथा अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts