समीक्षा बैठक में प्रशासनिक कार्यों में गति लाने पर बल

ज़िला कलक्टर ने विभागीय समन्वय और जवाबदेही को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के दिए निर्देश

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),समीक्षा बैठक में प्रशासनिक कार्यों में गति लाने पर बल। जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल की अध्यक्षता में सोमवार को मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों की प्रगति,जनशिकायतों के निस्तारण,न्यायालयी प्रकरणों,यू मुख्यमंत्री एवं वीआईपी प्रकोष्ठ से संबंधित विषयों और अंतर्विभागीय समन्वय जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए अग्रवाल ने कहा कि जनसेवा में लापरवाही किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं है। नागरिकों के हित से जुड़ा हर कार्य हमारी प्राथमिकता सूची में शीर्ष पर होना चाहिए।उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभाग प्रमुख अपने अधीनस्थ कार्यालयों में कार्यप्रणाली की सघन निगरानी करें और जनशिकायतों का निस्तारण निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से सुनिश्चित करें।

जिला कलक्टर ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को अवैध जल कनेक्शनों के विरुद्ध सघन कार्रवाई करने के निर्देश दिए तथा कहा कि अवैध जल उपभोग से न केवल संसाधनों की हानि होती है बल्कि पारदर्शिता पर भी प्रश्नचिह्न लगते हैं।उन्होंने अधिक से अधिक FIR दर्ज करने और रिपोर्ट प्रत्येक सप्ताह जिला स्तर पर प्रस्तुत करने को कहा।

डॉ.सुमन बिस्सा वृज उर्मी पुरस्कार से सम्मानित

मुख्यमंत्री एवं वीआईपी प्रकोष्ठ, मानवाधिकार आयोग,लोकायुक्त और अन्य संस्थाओं से संबंधित लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे प्रकरण जन-विश्वास से सीधे जुड़े होते हैं, इसलिए इन पर तत्काल कार्यवाही की जाए। विशेषकर न्यायालयों में लंबित अवमानना प्रकरणों का समाधान प्राथमिकता से किया जाए और आवश्यक समन्वय के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएं।

अग्रवाल ने कहा कि किसी भी योजना की सफलता विभागीय तालमेल,जवाबदेही और समयबद्ध समीक्षा से ही सुनिश्चित की जा सकती है। उन्होंने सभी अधिकारियों को फील्ड विजिट की आवृत्ति बढ़ाने एवं योजनाओं की वास्तविक प्रगति की जमीनी पुष्टि करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि प्रत्येक अधिकारी अपने विभाग की मासिक प्रगति रिपोर्ट स्वयं प्रस्तुत करें और उसमें आने वाली बाधाओं का स्पष्ट उल्लेख करें ताकि समाधान समय रहते किया जा सके।

बैठक में ज़िला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष कुमार मिश्रा,नगर निगम आयुक्त (उत्तर- दक्षिण) सिद्धार्थ पालानीचामी, रजिस्ट्रार पुलिस विश्वविद्यालय एवं अति जिला कलेक्टर (भू प्रबंधन) शिल्पा सिंह,अतिरिक्त ज़िला कलेक्टर (प्रथम) जवाहर चौधरी सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts:

पास पास बने दो भाईयों के मकान में चोरों ने लगाई सैंध आभूषण और नगदी चोरी

November 18, 2025

रिक्तिया भैरूजी पुल पर बाइक स्लीप होने से घायल की मौत

November 18, 2025

रात को बदमाशों के बीच हुआ घमासान बचने के लिए भागे बदमाशों की एसयूवी ट्रक से भिड़ी

November 17, 2025

नकबजनी का मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

November 17, 2025

शातिर दुपहिया वाहन चोर गिरफ्तार,तीन बाइक बरामद

November 17, 2025

जोधपुर-जैसलमेर हाईवे पर सात ड्रम डीजल और पिकअप की लूट

November 17, 2025

एडीसीपी मुख्यालय सुनील के. पंवार ने संभाला कार्यभार

November 17, 2025

स्वीकृत पदों पर भर्तियां कर पालना रपट आगामी पेशी 15 दिसंबर तक पेश करने के आदेश

November 17, 2025

दिल्ली विस्फोट के दोषियों को पाताल से भी ढूंढ कर सख्त से सख्त सजा दिलाएंगे-अमित शाह

November 17, 2025