विक्षोभ का असर, आसमां पर छाए बादल, बारिश शुरू

देर रात तेज बारिश हुई

जोधपुर, प्रदेश में एक बार फिर मौसम में बदलाव के संकेत मिले है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता नजर आने लगी है। मारवाड़ पर भी बादल छा गए हैं।शाम 6:30 बजे बूंदाबांदी शुरू हुई और देर रात साढ़े बारह बजे तेज बारिश हुई। मौसम विभाग ने बीकानेर और जयपुर संभाग में बादल बारिश के आसार जताए हैं। मारवाड़ में दिन में हल्के बादलों के बीच धूप खिली हुई थी शाम होते होते बादल घने होते गए और बूंदाबांदी शुरू हुई। दिन भर सर्दी का अहसास भी कम हो गया था लेकिन शाम को हुई बूंदाबांदी ने फिर से सर्दी का एहसास करा दिया। हवा थमने से फिलहाल शीत बयार भी नहीं है। बुधवार से शुक्रवार के बीच बादल बारिश से फिर से सर्दी का असर देखने को मिल सकता है।

जोधपुर शहर और आसपास के इलाकों में सुबह से ही हल्के बादल छाने लगे थे। हवा की गति मंद पड़ऩे से शीतल बयार से भी मुक्ति मिली थी। सुबह तक न्यूनतम तापमान 12 डिग्री तक बना रहा। जो दोपहर तक 28 डिग्री तक पहुंच गया लेकिन शाम को पार फिर लुड़क गया। अब गर्म लबादे ओढऩे भी कम हो गए है। अलसुबह और रात को ही गर्म लबादे पहने लोग नजर आ रहे हैं। गुलाबी ठंड का असर बरकरार है। मौसम विभाग ने 10 फरवरी तक पश्चिमी विक्षोभ का असर बने रहने की संभावना व्यक्त की है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews