स्मैक के नशे में युवक ने ट्री गार्ड से लगाया फंदा
- घरवालों से नाराज होकर निकला
- पुलिस संदिज्ध मान कर रही पड़ताल
- प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का
जोधपुर, शहर के कॉक्स कुटिर के नजदीक ई सेक्टर पेड़ के पीछे सुबह एक युवक का शव ट्री गार्ड से फंदा लगाए मिला। सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और अनुसंधान आरंभ किया। प्रथम दृष्टया मामला सुसाइड का लगा है। पहचान के बाद परिजन को बुलाया गया। शरीर पर जाहिरा कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। शव का दोपहर में मथुरादास माथुर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया। मृतक स्मैक का नशा करता था। उसके मुंह में मास्क ठूँसा हुआ था, जिससे मामला संदिग्ध लगा, मगर पुलिस का मानना है कि नशे में यह किया गया होगा।
शास्त्रीनगर थाने के एसआई प्रहलादराम ने बताया कि आज सुबह सूचना मिली कि कॉक्स कुटिर ई सेक्टर के पास में पेड़ के पीछे लगे एक ट्री गार्ड पर युवक का शव फंदे पर लटका पड़ा है। इस पर पहले थानाधिकारी पंकजराज माथुर पहुंचे। बाद में आलाधिकारी एडीसीपी हरफूलचंद, एसीपी नूर मोहम्मद आदि वहां आए। पास में ही बनी झोपडिय़ों में रहने वाले लोगों को बुलाया गया तब पता लगा कि युवक मसूरिया बावरी बस्ती का रहने वाला 19 साल का सागर पुत्र मोहनराम बावरी है। इस पर उसके पिता को बुलाया गया। परिजन से जानकारी हुई कि वह स्मैक का नशा करता था और बुधवार की शाम को घरवालों से नाराज होकर निकला था। स्मैक के पैसे नहीं दिए जाने पर वह रूठ कर गया था। परिजन ने पहचान की और दोपहर में शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजन को सौंप दिया गया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews