vehicle-thieves-active-in-the-city-bike-blown-away-from-eight-places

शहर में सक्रिय वाहन चोर,आठ जगह से बाइक उड़ाई

शहर में सक्रिय वाहन चोर,आठ जगह से बाइक उड़ाई

साल का अंत पुलिस नहीं ले रही लोड

जोधपुर,नया साल आने में अभी एक पखवाड़ा बाकी है। मगर कमिश्ररेट पुलिस पुराने मामलों को निपटाने में पूरी तरह व्यस्त दिख रही है। मुकदमेबाजी भी कम कर दी गई है। रही सही कसर वाहन चोरी या छोटे मोटे एक्ट की कार्रवाई कर इतिश्री करने में लगी है। शहर में सक्रिय वाहन चोरों को पकड़ा भी नहीं जा रहा है। गत 24 घंटों में शहर में सक्रिय वाहन चोरों ने आठ जगह से बाइक चुराई। संबंधित थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज किए हैं।

ये भी पढ़ें- जेडीए ने ग्राम सांगरिया के शिविर में जारी किए 104 पट्टे

रातानाडा पुलिस ने बताया कि जाखड़ों की ढाणी नारवा खिंचीयन निवासी रावलराम पुत्र जेठाराम ने रिपोर्ट दी कि वह रातानाडा स्थित गुढ़ा भवन विहार पर आाय था। जहां से उसकी बाइक चोरी हो गई। दूसरी तरफ भदवासिया के पास रोजगार कार्यालय के सामने ई-मित्र संचालन करने वाले दिनेश पुत्र भीमकचंद जाट ने महामंदिर पुलिस को बताया कि उसकी बाइक उक्त स्थान से चोरी हो गई।

इधर प्रतापनगर सदर पुलिस ने बताया कि विश्वकर्मा नगर भदवासिया निवासी किशन डाबी पुत्र बद्रीलाल अपनी बाइक लेकर एक फाइनेंस कंपनी पर आया था। जहां से चोर उसकी बाइक को चुरा ले गया। जबकि सुगन विहार निवासी नरेंद्र पुत्र संतोष खत्री ने रिपोर्ट दी कि कायलाना रोड पर एक डिपार्टर्मेंटल स्टोर के पास से उसकी बाइक चोरी हुई। प्रतापनगर सदर थाने में इसकी रिपोर्ट दी।

ये भी पढ़ें- शिविर में 697 लोगों ने किया रक्तदान

मूलत: बालोतरा स्थित सराडा हाल चौहाबो सेक्टर 21 निवासी ललित कुमार पुत्र अर्जुनकुमार की बाइक घर के बाहर से चोरी हो गई। चौहाबो थाने में इसकी रिपोर्ट दी गई। रामदेव नगर डालीबाई चौराहा के पास झंवर रोड निवासी प्रदीप पुत्र रावतराम की बाइक उक्त स्थान से चोरी हो गई। इधर सूरसागर थाने में गांधी नगर माता का थान 80 फीट रोड निवासी राहुल पुत्र महेश पारिक ने रिपोर्ट दी कि अज्ञात चोर मैरिज पैलेस के बाहर से उसकी बाइक चोरी कर ले गया। इसी तरह सूरसागर बाइपास रोड रिडिया फांटा निवासी नैनाराम पुत्र रेवतराम जाट ने सुरसागर पुलिस को बताया कि अज्ञात चोर उसके घर के बाहर से बाइक चोरी कर ले गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts