Dr Rawatani became the Controller of Examinations

डॉ रावतानी बने परीक्षा नियंत्रक

जोधपुर(डीडीन्यूज),डॉ रावतानी बने परीक्षा नियंत्रक। चिकित्सा शिक्षा विभाग जयपुर के चिकित्सा शिक्षा (ग्रुप 1) विभाग के उप शासन सचिव ने डॉक्टर जयराम रावतानी वरिष्ठ आचार्य जीव रासायनिक विभाग,डॉ एसएन मेडिकल कालेज जोधपुर को मारवाड़ चिकित्सा विश्वविद्यालय जोधपुर में परीक्षा नियंत्रक के पद पर प्रतिनियुक्ति किया गया है।

राजकुमार सुथार ने जिला उपभोक्ता आयोग प्रथम के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया

डॉक्टर जयराम रावतानी को परीक्षा प्रबंधन और प्रशासनिक अनुभव को ध्यान में रखते परीक्षा कार्यों के सफल संचालन के लिए हुए उन्हें नियंत्रक के पद पर नियुक्त किया गया है।

बधाई संदेश या अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देने के लिए मोबाइल नंबर – 9414135588 पर संपर्क कीजिए।