गाड़ी चालान भरने के लिए ऐप डाउन लोड किया शातिर ने मोबाइल हैक कर 49 हजार निकाले

जोधपुर(डीडीन्यूज),गाड़ी चालान भरने के लिए ऐप डाउन लोड किया शातिर ने मोबाइल हैक कर 49 हजार निकाले।शहर के प्रतापनगर पुलिस थाना क्षेत्र शिवनाथ नगर में रहने वाली एक महिला को अपनी गाड़ी के चालान के लिए शातिर ने ऐप डाउन लोड करवाया। उसका मोबाइल हैक कर खाते से 49 हजार रुपए की निकासी कर ली। खाते से रुपए निकलने के बाद पता लगने पर अब प्रतापनगर थाने में आईटी एक्ट में रिपोर्ट दी है। पुलिस अग्रिम जांच कर रही है।

पूर्व सैनिक को योनो ऐप डाउनलोड करवा 5.39 लाख की ठगी

प्रतापनगर पुलिस ने बताया कि शिवनाथ नगर सूंथला निवासी रिदम माथुर पत्नी अनिरूद्ध की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि 30 अगस्त को उसे अपनी गाड़ी ट्रांसपोर्ट चालान के लिए ऐप डाउन लोड करने के लिए शातिर ने बोला था। बाद में उसने मोबाइल हैक कर डाला। उसके खाते से 49 हजार रुपए निकाल लिए।