रक्तदान एवं चिकित्सा शिविर संपन्न

जोधपुर, भारत विकास परिषद जोधपुर मुख्य शाखा द्वारा महिला एवं बालिका विकास सप्ताह के अंतर्गत स्वर्गीय करण आर्य की प्रथम पुण्यतिथि पर एक निशुल्क चिकित्सा एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन दशनाम वाटिका भवन माजीसा की प्याऊ सेक्टर 19 चोपासनी हाउसिंग बोर्ड में किया गया। परिषद अध्यक्ष डॉ प्रभात माथुर और सचिव सुरेश चंद्र भूतड़ा ने बताया कि इस शिविर में 51 यूनिट रक्तदान हुआ, जिसमें महिला और नौजवानों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। संयोजक कैलाश राठी ने बताया कि परिषद के सदस्य तथा प्रांतीय उपाध्यक्ष सीताराम राठी ने 68 वां, राजीव दुबे ने 51वां तथा उनके सुपुत्र अभिषेक ने प्रथम बार व महिलाओं में पार्वती देवी ने भी प्रथम बार रक्तदान किया। डॉ एसीएच माथुर ने निःशुल्क बीपी, शुगर व सामान्य जांच कर, डॉ रुपेंद्र पारीक व डॉ पवन राजपुरोहित ने दन्त संबंधी जांच कर उपस्थित जन समूह को लाभान्वित किया। इस शिविर में परिषद परिवार से राष्ट्रीय सेवा समिति के सदस्य अनिल गोयल, उपाध्यक्ष किशन दास बिरला, चांद रतन मुथा, राजेंद्र माथुर, हरीश चंद्र माथुर, अजय माथुर, महावीर प्रसाद भूतड़ा, कांता आर्य, कोमल आर्य, आकांक्षा, धीरज सांखला ने सहयोग किया। एमडीएम अस्पताल ब्लड बैंक यूनिट से डॉ आशीष लखेरा एवं टीम ने रक्त एकत्रित करने में सेवायें दी। सभी रक्तदाओं का उत्साहवर्धन हेतु परिषद की तरफ से उपहार भेंट किये।

Similar Posts