doctors-unrestrained-remarks-against-the-saint-the-seeker-gave-the-report

डॉक्टर की संत के खिलाफ अनर्गल टिप्पणी,साधक ने दी रिपोर्ट

डॉक्टर की संत के खिलाफ अनर्गल टिप्पणी,साधक ने दी रिपोर्ट

जोधपुर,शहर के निकट चौपासनी गांव के अध्यात्मक विज्ञान एवं सत्संग केंद्र के प्रवचनकर्ता रामलाल सिहाग के खिलाफ एक डॉक्टर ने सार्वजनिक रूप से अनर्गल टिप्पणी कर दी। इससे साधकों की भावनाएं आहत हो गई। एक साधक ने इस पर डॉक्टर के खिलाफ अब राजीव गांधी नगर थाने में प्रकरण दर्ज करवाया है।

पुलिस ने बताया कि घटना में डालीबाई मंदिर के पास रहने वाले साधक राजेंद्र कुमार चौधरी पुत्र रामलाल ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह चौपासनी स्थित अध्यात्मक विज्ञान एवं सत्संग केंद्र पर साधना करता है। जिसके लिए वह प्रवचनकर्ता रामलाल सिहाग को सुनता आया है।

ये भी पढ़ें- प्रतिबंधित चाइनीज मांझे पर रोक, निषेधाज्ञा लगाई

गत दिनों डॉक्टर संतोष भदौरिया ने सार्वजनिक रूप से साधकों के बीच आकर संत रामलाल सिहाग के खिलाफ अनर्गल टिप्पणी की। जिससे साधकों की भावनाएं आहत हुई है। साधकों के मन को ठेस पहुंची है। पुलिस ने बताया कि साधक राजेंद्र कुमार की रिपोर्ट पर अब केस दर्ज किया गया है। जिसकी जांच चल रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts