संभागीय आयुक्त ने ली विवाद एवं शिकायत तंत्र की संभागस्तरीय बैठक
जोधपुर, संभागीय आयुक्त डाॅ राजेश शर्मा ने कहा कि संभाग में अलग अलग जिलों में होने वाली इन्वेस्टमेंट समीट में इच्छुक निवेशकों से सम्पर्क कर अधिक से अधिक निवेशकों को एमओयू व एलओयू कराने के रीको व उद्योग विभाग के अधिकारी सार्थक प्रयास करें। संभागीय आयुक्त कलेक्ट्रेट सभागार में विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र की संभाग स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना 2019 के तहत नवीन निवेशकों को राज्य सरकार ने उद्यमों को विभिन्न प्रकार के अतिरिक्त अनुदान व रियायतें दी हैं।
मुख्यमंत्री लघु उ़द्योग प्रोत्साहन योजना के तहत 10 करोड़ रूपये के ऋण पर 5 से 8 प्रतिशत तक ब्याज अनुदान का प्रावधान किया गया है। उन्होने कहा कि रीको द्वारा प्रत्येक उपखण्ड स्तर पर रीको औ़द्योगिक क्षेत्र स्थापित किया जा रहा है। राज्य सरकार के इन प्रयासों से राज्य में औद्योगिक निवेश के लिए सकारात्मक वातावरण बना है।
सभी जिलो में अलग-अलग तिथियों पर इन्वेस्टमेंट समिट
संभागीय आयुक्त ने बैठक में कहा कि जोधपुर संभाग में सभी जिलो में अलग-अलग तिथियों पर इन्वेस्टमेंट समीट का आयोजन होगा। रीको, उद्योग, विभाग व उद्योग संघों के पदाधिकारी इसे सफल बनाएं ताकि ज्यादा से ज्यादा निवेश हो सके।
इन प्रकरणों पर हुई चर्चा
बैठक में जेडीए द्वारा औद्योगिक भूमि रूपान्तरण के प्रकरण तकनीकी कारणों से लंबित रखे हुए हैं जिसमें मुख्यतः राजस्व रिकाॅर्ड में सड़क अंकन नहीं होगा प्रमुख है। जबकि मौके पर सड़क उपलब्ध है। बैठक में जेडीए से ऐसे प्रकरणों में राजस्व रिकाॅर्ड में सड़क दर्ज कर भूमि रूपान्तरण आदेश जारी करने की मांग की गई। संभागीय आयुक्त ने इसके लिए नगरीय विकास विभाग को नियमानुसार कार्यवाही करने के लिए पत्र लिखने को कहा।
बोरानाडा में जलापूर्ति मामला
बैठक में बोरानाडा औद्योगिक क्षेत्र में जलापूर्ति के लिए तैयार एस्टीमेंट में संशोधन कर उसे व्यावहारिक बनाने के निर्देश दिए ताकि रीको इसके लिए बजट उपलब्ध करवा सके एवं उद्यमियों को पेयजल की समस्या के राहत मिल सके।
बैठक में संभागीय आयुक्त ने अपशिष्ट जल को पुनः चक्रित कर औद्योगिक प्रयोजनार्थ उपयोग करने की समन्वित योजना तैयार करने के निर्देश दिए।
वायु प्रदूषण की मुख्य कारण बन रही सड़कों के सुदृढ एवं मरम्मत करने का कार्य तुरन्त प्रभाव से करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। रीको निदेशक सुनील परिहार ने बताया कि बोरानाडा में सोलिड वेस्ट के लिए डम्पिंग स्टेशन बना है उसका मार्ग बाधित होने से आने जाने का रास्ता बंद किया गया है इसे सही किया जाए। राज्य में होने वाले इन्वेस्टमेंट समीट में जोधपुर के उद्यमी भी पूरी भूमिका निभायेेगे व एमओयू व एलओयू करेंगे। उन्होंने बैठक में उद्यमियों की समस्याओं को भी रखा व उनके समय पर समाधान का अनुरोध किया।
बैठक में सचिव जेडी हरभान मीणा, संयुक्त निदेशक जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र एसएल पालीवाल, सदस्य राज्यस्तरीय समिति दलीपसिंह गहलोत, मरूधरा इंडस्ट्रीज एसोशियसन के निलेश संचेती, जोधपुर इंडस्ट्रीज एसोशिएसन के नरेन्द्र जैन, क्षेत्रीय अधिकारी पाॅल्यूशन कन्ट्रोल बोर्ड अमित शर्मा, संयुक्त निदेशक कृषि विपणन झब्बरसिह, बोरानाडा इंडस्ट्रीज एसोशियशन अध्यक्ष राजेश सोलंकी, अधीक्षण अभियंता पीएचईडी दिनेश नागौरी सहित अधिकारी व उद्योग संघो के पदाधिकारी उपस्थित थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews