कमिश्ररेट पुलिस महकमें में भारी फेरबदल
पुलिस निरीक्षक से लेकर कांस्टेबल तक बदले गए
जोधपुर,कमिश्ररेट पुलिस महकमें में भारी फेरबदल। आगामी लोक सभा चुनाव को देखते हुए राज्य सरकार की तरफ से तबादलों पर रोक हटाने की प्रक्रिया के साथ ही हर महकमें में ट्रांसफर हो रहे हैं। जोधपुर पुलिस कमिश्ररेट में मंगलवार जारी लिस्टों से पता लगता है कि पूरे पुलिस महकमें में काफी बड़ा फेरबदल किया गया है। यहां पुलिस निरीक्षकों से लेकर कांस्टेबलों तक को इधर उधर किया गया है।
इसे भी पढ़ें- हॉस्टल रूम में मृत मिला छात्र,शव का कराया पोस्टमार्टम
कांस्टेबल,हैडकांस्टेबल,एएसआई और एसआई के साथ पुलिस आयुक्त ने 31 पुलिस निरीक्षकों के थानों को बदला है। कुछ को पुलिस लाइन में भेजा गया है तो कईयों के थानों को बदल दिया गया है। पद स्थापन की प्रतीक्षा में बैठे अधिकारी को भी फील्ड पोस्टिंग दी गई है।
पहले —————-अब
शिवलाल मीणा-माता का थान से महामंदिर
अवधेश सांदू-भगत की कोठी से थाना करवड़
शैफाली सांखला-एयरपोर्ट से नागौरी गेट थाना
बलवंताराम – खांडाफलसा से सदर कोतवाली
सुरेंद्र सिंह- बनाड़ से थाना उदयमंदिर
विक्रम सिंह चारण – मंडोर से माता का थान
हरिसिंह – मथानिया से थाना मंडोर
दिलीपसिंह – प्रभारी स्टाफ आफिसर आयुक्तालय से थाना मथानिया
हनुमानसिंह- थाना करवड़ से थाना एयरपोर्ट
प्रेमदान रत्नू – उदयमंदिर से बनाड़
दयालाल चौहान – नागौरी गेट से सदर बाजार
दिप्ती गोरा- महिला थाना पश्चिम से महिला थाना पूर्व
राजेंद्र चौधरी- लूणी से खांडा फलसा
प्रदीप डागा – थाना सरदारपुरा से रातानाडा
मांगीलाल विश्रोई महामंदिर से सूरसागर
रेणु ठाकुर- महिला थाना पूर्व से महिला थाना पश्चिम
राजेंद्र सिंह चारण- विवेक विहार से सरदारपुरा
सतीश कुमार – झंवर से प्रतापनगर सदर
जितेंद्र सिंह – बासनी से विवेक विहार
देवीचंद ढाका- बोरानाडा से राजीव गांधी नगर
देवेंद्र सिंह देवड़ा- कुडी भगतासनी से शास्त्रीनगर
भूटाराम – प्रतापनगर से देवनगर
विजय कुमार मीणा – प्रतापनगर सदर से प्रतापनगर
मोहम्मद सफीक खान- शास्त्रीनगर से बासनी
संजीव स्वामी – सूरसागर से कुड़ी भगतासनी
छतर सिंह – देवनगर से भगत की कोठी
हुक्मसिंह – चौपासनी हाउसिंग बोर्ड से लूणी
शकील अहमद- राजीव गांधी नगर से बोरानाडा
मूलाराम – सदर कोतवाली से झंवर
नितिन दवे – पदस्थापन की प्रतीक्षा में – चौपासनी हाउसिंग बोर्ड
नरेश कुमार मीणा- रातानाडा से पुलिस लााइन
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews