जोधपुर, संभागीय आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा ने मंगलवार को रातानाडा डिस्पेंसरी में चल रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रम का अवलोकन किया। माहेश्वरी भवन रातानाडा मेंं जोधपुर जिला माहेश्वरी महिला संगठन के तहत स्वास्थ्य एवं पारिवारिक समरसता समिति द्वारा आयोजित कोविड-19 कार्यक्रम का भी जायजा लिया।

इस दौरान संभागीय आयुक्त ने टीकाकरण करवाने आए लोगों से बातचीत की उन्हें प्रोत्साहित किया। टीका लगवाने वाले लाभार्थियों से पूछा कि टीकाकरण के बाद कैसा लग रहा है, सभी को बहुत अच्छा महसूस हो रहा है कोई दिक्कत तो नहीं है?

Divisional commissioner inspects vaccination centers

रातानाडा डिस्पेंसरी प्रभारी डॉ. सरोज चौधरी ने संभागीय आयुक्त को बताया कि दोपहर 2 बजे तक लगभग 120 लोगों ने वैक्सीन लगाई। रातानाडा डिस्पेंसरी के सहयोग से माहेश्वरी भवन में जोधपुर जिला माहेश्वरी महिला संगठन के तहत स्वास्थ्य एवं पारिवारिक समरसता समिति द्वारा वैक्सीनेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया वहां भी 105 महिलाओं ने टीकाकरण करवाया। बुधवार को उम्मेद हेरिटेज मारवाड़ क्लब में टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

Divisional commissioner inspects vaccination centers

माहेश्वरी भवन में आयोजित टीकाकरण कार्यक्रम के बारे में समिति संयोजक डॉक्टर संजीवनी गट्टानी ने बताया कि महिलाओं ने उत्साह के साथ वैक्सीन लगवाई। इस कार्यक्रम के आयोजन में अध्यक्ष शिवकन्या धूत, सचिव उषा बंग, कोषाध्यक्ष नीलम मूंदड़ा, संगठन मंत्री ललिता सोनी, अरुण तापडिय़ा, मधु मूंदड़ा, प्रभा वैद्य, कमला मूंदड़ा, समाज मंत्री नंदकिशोर शाह, उप मंत्री गोपाल राठी, कोषाध्यक्ष ओम पुंगलिया, रमेश लोहिया, मुरलीधर सोनी, विनय सोनी, छाया राठी का सहयोग रहा।