district-level-program-organized-on-second-day

दूसरे दिन जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित

दूसरे दिन जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित

महिला समानता दिवस

जोधपुर, महिला समानता दिवस के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन जिला स्तरीय कार्यक्रम डीआरडीए सभागार में मुख्य अतिथि जोधपुर विधायक मनीषा पंवार एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सुराणा की अध्यक्षता प्रातः 11 से दोपहर 1 बजे तक व्यूविंग मोड एंड इंटरएक्टिव मोड में आयोजित हुआ। महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक फरसाराम विश्नोई ने बताया कि कार्यक्रम में जोधपुर शहर परियोजना से 150 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं राजीविका द्वारा संचालित महिला स्वयं सहायता समूह की 50 महिलाएं, 70 ग्राम साथिन राजस्थानी वेशभूषा में, महिला सुपरवाईजर एवं विभागीय कार्मिकों सहित 415 लोगों की उपस्थिति में भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ।

जिला स्तरीय कार्यक्रम डीआरडीए में ये रहे उपस्थित

उन्होंने बताया कि डीआरडीए कक्ष में संयुक्त निदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग जोधपुर महेन्द्र चौधरी, महिला एवं बाल विकास विभाग ओमप्रकाश, संरक्षण अधिकारी सुनिता, जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजीविका जोधपुर तेज सिंह राठौड, यमले खान, जिला प्रबंधक राजीविका जोधपुर, उप. अचल प्रमुख वृद्धिचन्द कुमावत एवं मुख्य प्रबंधक यूकों बैंक अंचल कार्यालय जोधपुर विक्रम प्रकाश, वरिष्ठ प्रबंधक आरएमजीबी बैंक विकास चौधरी आदि उपस्थित थे।
उन्होंने बताया कि इसी के साथ 50 ग्राम साथिने राजस्थानी वेशभूषा में सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग जिला स्तरीय वीसी कक्ष) में उपस्थित होकर कार्यक्रम में भाग लिया।

ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तरीय कार्यक्रम

उन्होने बताया कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर की गई जिसमें ब्लॉक स्तर पर स्थित डीओआईटी कक्ष से प्रत्येक ब्लॉक से राजीविका द्वारा गठित महिला स्वयं सहायता समूह एवं महिला बाल विकास विभाग की 50 महिलाएं एवं प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर ई-मित्र प्लस मशीन के माध्यम से राजीविका द्वारा गठित महिला स्वयं सहायता समूह एवं महिला बाल विकास विभाग की 30 महिलाएं व्यूविंग मोड पर कार्यक्रम से जुडी।

उन्होंने राज्य स्तरीय कार्यक्रम की समाप्ति दोपहर 2 बजे के बाद जिला स्तरीय कार्यक्रम डीआरडीए सभागार में ही आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में राजीविका द्वारा दो महिला सहायता समूह के उत्कृष्ट उत्पादों एवं महिला अधिकारिता, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं की एक-एक स्टॉल प्रातः 10 बजे से लगायी गयी।

महिलाओं को मिले प्रशस्ति पत्र

जिला स्तरीय कार्यक्रम में निरमा, शारदा, किरण सर्वश्रेष्ठ 3 महिला कॉस्टेबल, सीता ग्राम साथिन, मधु कंवर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,सिंधु टी. एएनएम,किरण महिला मेट,सुरता सैनी डीजी पे सखी, सूमन कंवर आरपीआरपी,प्रियंका आरपीआरपी संतोष राठौड, आरपीआरपी,सुमन कुमारी मास्टर ट्रेनर, निरमा वीओआरपी,आसू कंवर सीआरपी, नेहा शेखावत आरपीआरपी, सूरजा देवी सीआरपी को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया गया।

उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम में विभागीय योजना आई एम शक्ति उड़ान योजनार्न्तगत द्वितीय चरण के दो महिला लाभान्वित क्रमशः तस्लीम एवं डिम्पल,इन्दिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना के द्वितीय चरण के दो महिला लाभान्वित क्रमशः जशोदा एवं कमला को 1000-1000 का चैक वितरण,बबीता देवी को पट्टा वितरण, तीजी देवी को प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत सांकेतिक गृह प्रवेश,सुरता देवी व अन्य स्वयं सहायता समूह को ऋण वितरण, उर्मिला एवं चन्दु देवी को इन्दिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजनान्तर्गत महिलाओं को ऋण स्वीकृति व ऋण राशि का चैक वितरण कर महिला लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। अंत में फरसाराम विश्नोई ने अतिथियों का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts