जोधपुर, प्रभारी सचिव नवीन महाजन ने गुरुवार को मथुरादास माथुर अस्पताल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने वहां चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का जायजा लिया। अधिकारियों को कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए सभी तैयारियां पूरी रखने के निर्देश दिए।

जिला प्रभारी सचिव एमडीएमएच

जिला प्रभारी सचिव नवीन महाजन आज सुबह जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह और अन्य अधिकारियों के साथ मथुरादास माथुर अस्पताल पहुंचे। उन्होंने यहां चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का अवलोकन किया। इसके साथ ही उन्होंने कोविड सेंटरों का भी जायजा लिया। वहां चल रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रम को भी देखा।

जिला प्रभारी सचिव एमडीएमएच

डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एसएस राठौड़ ने उन्हें कोविड सेंटरों व वैक्सीनेशन की स्थिति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जोधपुर जिले में अब कोरोना संक्रमण नियंत्रण में है। यहां 18 प्लस आयु वर्ग के लाभार्थियों के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है। जिला प्रभारी सचिव नवीन महाजन ने कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए वैक्सीनेशन अभियान को तेज करने के निर्देश दिए।

>>> अनर्गल बयानबाजी के बजाय दिल्ली पुलिस के समक्ष पेश हों महेश जोशी- शेखावत

Shop now 👆