district-collector-honored-the-heroines

जिला कलक्टर ने वीरांगनाओं का किया सम्मान

  • सशस्त्र सेना झण्डा दिवस
  • विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

जोधपुर,जिला सैनिक कल्याण कार्यालय जोधपुर की ओर से बुधवार को जिले भर में सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने दो शहीद वीरांगनाओं भंवरी देवी पत्नी शहीद भीकाराम तथा सोहन कंवर पत्नी शहीद नायक हेमसिंह को शॉल ओढाकर सम्मानित किया। भामाशाह राजेश गोयल मैसर्स क्वाट्स एण्ड क्राफ्ट,बोरानाडा द्वारा 1 लाख रूपये का चैक जिला कलक्टर को सुपूर्द किया। जिला कलक्टर ने उन्हें भी शॉल ओढाकर सम्मानित किया।

ये भी पढ़ें- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने किया अनावरण

जिला सैनिक कल्याण कार्यालय परिसर में झण्डा दिवस का आयोजन किया गया जिसमें लेफ्टिनेंट कर्नल लक्ष्मण सिंह राठौड़,लेफ्टिनेंट कर्नल देवपालसिंह राठौड़,कैप्टन उम्मेदसिंह, जसवंतसिंह,नारायण राम चौधरी, सार्जेन्ट चन्द्राराम,नायब सुबेदार स्वरूपराम चौधरी,कैप्टन कोजाराम, नायक उगम सिंह तथा बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक तथा उनकी वीरांगनाओं ने भाग लिया। उनके द्वारा दानराशि दी गई। दान में प्राप्त राशि युद्ध वीरांगनाओं,पूर्व सैनिकों,विधवाओं एवं बच्चों के कल्याण में खर्च की जाती है। इस अवसर पर कार्यालय कार्मिकों द्वारा स्टीकर्स के जरिए पूर्व सैनिकों एवं आश्रितों के कल्याण के लिए आर्थिक सहायता राशि एकत्रित की गई। कार्यालय द्वारा शहर में विभिन्न स्थानों पर काउंटर लगाकर लोगों में जागरूकता,प्रसार एवं आर्थिक सहयोग की अपील की गई।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews