ऑटो मोबाइल दुकान से पार्टस चुराने का आरोप,नौकरों पर केस दर्ज
जोधपुर,ऑटो मोबाइल दुकान से पार्टस चुराने का आरोप,नौकरों पर केस दर्ज। शहर के बोंबे मोटर स्थित एक ऑटो मोबाइल की दुकान से हजारों के पार्टस चोरी हो गए। दुकानदार ने इसमें अपने दो नौकरों पर संदेह जाहिर करते हुए देवनगर थाने में रिपोर्ट दी है। पुलिस ने इसमें अब अग्रिम पड़ताल आरंभ की है।
यह भी पढ़ें – पीएम विद्यालय सोमेसर में अन्तर्राष्ट्रीय विशेषज्ञ वार्तालाप का आयोजन
देवनगर पुलिस ने बताया कि कमला नेहरू नगर डी सेक्टर में रहने वाले कमल किशोर पुंगलिया की तरफ से मामला दर्ज कराया गया है। इसके अनुसार उसकी एक ऑटो मोबाइल की दुकान बोंबे मोटर सर्किल के पास मेें है।
दुकान पर दो नौकर बालूराम और जितेंद्र राव काम करते है। दुकान का स्टॉक कम होने पर पता लगा कि माल गायब हो रहा है। कमल कि शोर पुंगलिया ने दुकान में काम करने वाले दोनों नौकरों पर पार्टस चुराने का संदेह जाहिर करते हुए केस दर्ज करवाया है। पुलिस ने अब जांच आरंभ की है।