district-child-protection-units-review-meeting-held

जिला बाल संरक्षण इकाई की समीक्षा बैठक आयोजित

जोधपुर, जिला बाल संरक्षण इकाई की त्रैमासिक समीक्षा बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिला कलक्टर शहर (द्वितीय) गरिमा शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। उन्होंने बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड, राजकीय व गैर राजकीय बाल गृहों तथा अन्य संबंधित विभागों की नियमित गतिविधियों की समीक्षा की।

बैठक में बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डॉ बीएल सारस्वत ने विभाग की त्रैमासिक गतिविधियों के बारे में अवगत करवाते हुए विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही जिले में संचालित राजकीय व गैर राजकीय बाल गृहों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने गृहों में बालक-बालिकाओं को मिलने वाली सुविधाओं व कौशल विकास प्रशिक्षण के बारे में जानकारी देते हुए अभी तक हुए कोर्सज के बारे में भी अवगत करवाया।

बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ. धनपतराज गुजर ने बाल कल्याण समिति में त्रैमास में प्राप्त लंबित एवं निस्तारण प्रकरणों की समीक्षा की व किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य बबीता शर्मा ने त्रैमास की जानकारी देते हुए किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष विधि से संघर्षरत बालक-बालिकाओं को प्रस्तुत करने की कार्यवाही के बारे में जानकारी दी।

राजकीय बालिका गृह के परिवीक्षा अधिकारी करणीसिंह नाथावत ने गृह में निवासरत बालिकाओं को मिलने वाली शिक्षा व स्वास्थय, खेल सहित कौशल प्रशिक्षण के बारे में अवगत करवाया। राजकीय किशोर गृह अधीक्षक मनमीत कौर ने गृह में निवासरत विधि से संघर्षरत व देखरेख एवं संरक्षण वाले बालकों की संख्या की जानकारी देते हुए गृह में मिलने वाली सुविधाओं से अवगत करवाया।

यह भी थे उपस्थित

बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी डॉ.बलवंत मंडा, बाल कल्याण समिति के सदस्य विक्रम सरगरा, लक्ष्मण परिहार, एडीशनल एसपी कैलाश दान जुगतावत,एसीपी निशान्त भारद्वाज, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी शिकुनराम फिड़ौदा, संरक्षण अधिकारी डॉ.सरोज कुमार चौहान, कनिष्ठ सहायक ताराराम प्रजापत, आउटरीच वर्कर अर्जुनसिंह, काउंसलर महेश सारस्वत,नवजीवन संस्थान के राजेंद्र परिहार,संपर्क संस्थान गंगाणी के अधीक्षक सौमित्रो बैनर्जी, बचपन बालिका गृह अधीक्षक पारूल सिंघल, बाल बसेरा अधीक्षक ललित प्रजापत,चाइल्ड लाइन के समन्वयक दिनेश राज,नईम मोहम्मद, श्रम विभाग के बहादुरसिंह,नर्बदा संस्थान के विक्रम सिंह, वर्ल्ड विजन इंडिया के जितेंद्र गौरा सहित अन्य उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews