नोटेरी व्यवसाय की समस्याओं के निवारण पर मंथन

जोधपुर(डीडीन्यूज),नोटेरी व्यवसाय की समस्याओं के निवारण पर मंथन। राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेटस एसोसियेशन,जोधपुर के तत्वावधान में बुधवार को उच्च न्यायालय के हेरिटेज परिसर में कार्यरत सभी नोटरी पब्लिक एडवोकेटस की आवश्यक बैठक एसोसियेशन के अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया की अध्यक्षता में एसोसियेशन के पुस्तकालय भवन में आयोजित की गई।

इसे भी पढ़ें – नए सदस्य आईआईटी के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे-निदेशक

महासचिव शिवलाल बरवड़ ने बताया कि उच्च न्यायालय के हेरिटेज परिसर में कार्यरत सभी नोटरी पब्लिक एडवोकेटस के साथ एसोसियेशन के पदाधिकारियों की बैठक आहुत की गई जिसमें नोटेरी व्यवसाय में आ रही विभिन्न समस्याओं के निवारण हेतु विचार- विमर्श किया गया एवं बैठक में उपस्थित नोटेरी अधिवक्ताओं द्वारा प्रस्तुत सुझावों को पदाधिकारियों के समक्ष रखा गया।

बैठक में अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए सभी नोटेरी अधिवक्ताओं से आह्वान किया कि 10 अप्रैल से सभी नोटेरी पब्लिक नोटेरी हेतु पंजिकृत किये जाने वाले सभी दस्तावेजों को नियमानुसार रजिस्टर में संधारण करेगें एवं प्रस्तुत दस्तावेजों को नोटेरी करने हेतु संबंधित व्यक्ति का परिचय पत्र साथ में संधारण करेगें जिससे पंजिकृत दस्तावेजों की पारदर्शिता बनी रहे व आवश्यकता होने पर उपयोग किया जा सके।

बैठक में लिये गये निर्णयों की अनुपालना हेतु एक कमेटी का गठन किया गया जिसमें सुनील गहलोत को कमेटी का चेयरमेन, जतन सिंह भाटी को संयोजक एवं अनिल सुराणा,फैमिना जई व एमआर डेलु को सहसंयोजक मनोनित किया गया। बैठक में लगभग तीन सौ से अधिक संख्या में नोटेरी अधिवक्ताओं ने भाग लिया।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी ग्रीष्मऋतु के दृष्टिगत हुए भामाशाह के सहयोग से परिसर में छाया हेतु ग्रीन कॉरीडोर बनाया जायेगा एवं अधिवक्ताओं एवं मुवकिलों को गर्मी से राहत प्रदान करने हेतु नींबु पानी व इमली के पानी की व्यवस्था निरन्तर किये जाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया।

बैठक में अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया,उपाध्यक्ष धीरेन्द्र दाधीच, महासचिव शिवलाल बरवड़,सहसचिव विजेन्द्र पुरी,पुस्तकालय सचिव कांता राजपुरोहित,कोषाध्यक्ष विमलकुमार माहेश्वरी सहित भारी संख्या में नोटेरी पब्लिक अधिवक्ता उपस्थित थे।

आप अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।