diamond-studded-jewelery-worth-lakhs-stolen-from-hotel-room

होटल के रूम से हीरे जड़ित लाखों के आभूषण चोरी

  • होटल कर्मियों पर संदेह
  • शादी समारोह का था आयोजन
  • अब सीसीटीवी फुटेज से तलाश

जोधपुर,शहर के रातानाडा स्थित एक नामचीन होटल में शादी समारोह के आयोजन के बीच अज्ञात शख्स कमरे में रखे ज्वैलरी बॉक्स से लाखों की हीरे जडि़त आभूषण चोरी कर गए। इसमें होटल स्टाफ की मिलीभगत की आशंका में केस दर्ज करवाया गया है। आभूषण की कीमत करोड़ों में भी हो सकती है। सभी आभूषण हीरे जडि़त होने पर ऐसा माना जा सकता है।
रातानाडा पुलिस अब होटल के कैमरों और संदिग्ध स्टाफ से पड़ताल में जुटी है। पीडि़त दंपती बैंगलुरु पहुंचे तो पता लगा।

ये भी पढ़ें- शिक्षा के साथ गीत संगीत व नाटक विधाएं आवश्यक-प्रो.अय्यूब

चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 17 ई 796 में रहने वाले मनीष राठी पुत्र भगवती नारायण ने रिपोर्ट दी कि उसके भतीजे की शादी का आयोजन रातानाडा स्थित एक होटल में चल रहा था। 9 फरवरी से लेकर 12 फरवरी के बीच आयोजन था। शादी समारोह में बेटी जवाई भी आए हुए थे। बेटी जवाई और परिवार के लोग होटल के कमरा नंबर 117 मे ठहरे हुए थे। 12 फरवरी को बेटी जवाई रिशेप्शन में शामिल होकर बाद में बैगलूरू के लिए निकल गए। वह प्लेन से वहां पहुंचे थे। जहां घर पहुंच कर सामान चेक किया तो पता लगा कि उनके दो बक्सों में से जेवरात गायब थे। एक गोल और दूसरा चौकोर बक्सा था। जिसमें हीरे जडि़त 32 आभूषण थे। जिनकी अनुमानित कीमत लाखों में बताई जाती है।

रातानाडा पुलिस में रिपोर्ट मेें बताया कि होटल के स्टाफ द्वारा यह कारस्तानी की जा सकती है। कमरे को खुला रख छोड़ा हुआ था। फिलहाल पुलिस होटल के कैमरों की पड़ताल के साथ ही स्टाफ से भी पूछताछ में जुटी है। जल्द ही खुलासा होने की संभावना व्यक्त की गई है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews