along-with-education-song-music-and-drama-forms-are-necessary-prof-ayub

शिक्षा के साथ गीत संगीत व नाटक विधाएं आवश्यक-प्रो.अय्यूब

बलदेवनगर विद्यालय का वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह सम्पन्न

जोधपुर,विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिये कक्षा कक्ष शिक्षण के साथ गीत,संगीत तथा नाट्य विधाओं का समावेश आवश्यक है, जिससे तनावमुक्त माहौल में अध्ययन का आनन्द प्राप्त करने के साथ परीक्षाओं में तनाव से मुक्त होकर अपने आपको प्रकट कर सकें। मुख्यमंत्री की बजट घोषणाओ के अनुसार 500 बालिकाओं के नामांकन पर विद्यालय को महाविद्यालय में क्रमोन्नत किया जा सकेगा।

विद्यार्थियों के लिये शिक्षा के साथ स्पोर्ट्स में भी कैरियर की अपार सम्भावनाओं को नकारा नहीं जा सकता। यह उद्गार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बलदेव नगर में गुरुवार को आयोजित वार्षिकोत्सव, भामाशाह सम्मान तथा उच्च माध्यमिक कक्षा के विद्यार्थियों के विदाई समारोह में शिक्षाविद तथा समाजसेवी प्रोफेसर डॉ.अय्यूब ख़ान ने बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किये।

along-with-education-song-music-and-drama-forms-are-necessary-prof-ayub

ये भी पढ़ें- फरार अजयपाल सिंह पर एक लाख का इनाम

अध्यक्षता बालिका विद्यालय सिवांचीगेट की प्रधानाचार्या रंजना चौधरी ने की जबकि मीनल बैंजामिन का प्रमुख भामाशाह के रूप में विशिष्ट सम्मान किया गया। संस्था प्रधान एवं संयोजक मज़ाहिर सुलतान ज़ई ने बताया कि वरिष्ठ अध्यापिका प्रियंका व्यास द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वन्दना से प्रारम्भ सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्यगीत भारत की बेटी में वर्षा व मानसी ने,नगाड़े संग ढोल बाजे पर निशा और मुस्कान ने तथा माये भवानी गीत पर मुस्कान तथा तानिया ने भरत्नाट्यम पर आधारित नृत्य किया।

गीत संगीत के साथ नाट्य लेखक एवं निर्देशक प्रमोद वैष्णव के निर्देशन में प्रस्तुत नाटक देश भक्ति में सोहेल मोदी,रेहान बेलीम,मिलन राव, तनसुख वैष्णव,रामानन्द,लक्ष्मी सोनवाल,हमजा,ईश्वर दास व चेतना पारीक ने भाग लिया। जिसका प्रमुख सन्देश बॉर्डर पर लड़ने वाले सिपाही के अलावा कर्तव्यपूर्ण निर्वहन करने वाले प्रत्येक नागरिक की सेवाएं भी देश भक्ति है। दूसरा नाटक अध्यापक छात्र संवाद में अर्शी सुलतान ज़ई, शाइस्ता,शबनम,शीनम,हाजरा,जैनब, तनिशा,सुहाना व हिना ने भाग लिया। छात्रा दीपिका,मुस्कान व कोमल ने विदाई भाषण दिया।

along-with-education-song-music-and-drama-forms-are-necessary-prof-ayub

ये भी पढ़ें- कारोबारी शादी में व्यस्त,सूने मकान में 25 लाख की चोरी

इस अवसर पर एआर फाउण्डेश द्वारा बच्चों को बस्ते प्रदान करने के लिये मोहम्मद रमज़ान (अल्फिया) तथा इन्डो अमेरिका फाउन्डेशन के रज़ाउल्लाह गौरी का अभिनन्दन किया गया। गिटार वादन हरीश पंवार,प्यानो संजय पंवार,संगीत संचालन जसवन्त गर्ग,प्रकाश संचालन मोहम्मद इमरान ने किया। इस अवसर पर महात्मा गांधी स्कूल के अकमल नईम, अनीसुद्दीन सिद्दीकी,हेमलता सोलंकी उपस्थित थीं।

कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता दौलतराम झंवर ने किया तथा उप प्रधानाचार्य पुरूषोत्तम कुमार दहिया ने आभार व्यक्त किया, जबकि पूरे कार्यक्रम में व्याख्याता डॉ. मोहम्मद फिरोज़,हनी सोलंकी,वरिष्ठ अध्यापक दिनेश चौधरी,रवि कुमार, आनन्द चौधरी,रामकन्या शर्मा, खुशहाल कच्छवाहा,किरण कौर, शगुफ्ता खान,तरूणा, शुज़ाउद्दीन आफरीदी व जुबैर खान ने सहयोग प्रदान किया। पूर्व छात्र व अभिभावकों ने भी उपस्थित रहकर प्रेरित किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews