जोधपुर से रद्द ट्रेनों का संचालन मंगलवार से होने लगेगा बहाल

रणकपुर,रूणिचा व जम्मूतवी एक्सप्रेस चलेगी निर्धारित मार्ग से

जोधपुर,(डीडीन्यूज)। जोधपुर से रद्द ट्रेनों का संचालन मंगलवार से होने लगेगा बहाल। भगत की कोठी रेलवे यार्ड में तकनीकी कार्य हेतु लिए गए नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक के कारण रद्द की गई ट्रेनों का संचालन मंगलवार से बहाल होने लगेगा। इसके तहत रद्द की गई अनेक ट्रेनों का संचालन प्रारंभ होने और मार्ग परिवर्तित ट्रेनों के पूर्व निर्धारित मार्ग से चलने से यात्रियों को राहत मिलेगी।

इसे पढ़ने के लिए यहां तक कीजिए – उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिस अधिकारियों का सम्मान

जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि भगत की कोठी यार्ड में नॉन इंटरलॉकिंग का काम लगभग पूरा होने पर पिछले तीन दिनों से प्रभावित ट्रेनों का संचालन मंगलवार से चरणबद्ध तरीके बहाल होने लगेगा। इस कार्य हेतु 74 ट्रेनें रद्द,आंशिक रद्द और परिवर्तित मार्ग से चलाई जा रही थीं। उन्होंने बताया कि लिंक रैकों की उपलब्धता होने के साथ ही बुधवार से रेल यातायात पूरी तरह से पूर्ववत हो जाएगा।

रद्द ट्रेनें जो आज से पुनः चलना होगी प्रारंभ
-22481,जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला
-14813,जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस
-22977/78,जयपुर-जोधपुर-जयपुर इंटरसिटी
-14893,भगत की कोठी-पालनपुर
-74841/42,भगत की कोठी- भीलड़ी-भगत की कोठी
-54814,बाड़मेर-जोधपुर
-54825,जोधपुर-बिलाड़ा
-14801/02,जोधपुर-रतलाम- जोधपुर
-74844,भगत की कोठी-जैसलमेर

मार्ग परिवर्तित ट्रेनें चलेगी पूर्व निर्धारित मार्ग से
-15013/14,जैसलमेर-काठगोदाम-जैसलमेर रानीखेत एक्सप्रेस
-19223/24,गांधीनगर कैपिटल-जम्मूतवी-गांधीनगर कैपिटल एक्सप्रेस
-14707/08,लालगढ़-दादर-लालगढ़ रणकपुर एक्सप्रेस
-14087/88,दिल्ली-जैसलमेर- दिल्ली रूणिचा एक्सप्रेस