मंदिर भूमि में हुए अतिक्रमण के विरोध में धरना आज

रविवार को कलेक्ट्रेट पर लगेगा विशाल धरना

जोधपुर,मंदिर भूमि अतिक्रमण के विरोध में धरना आज। शहर के चांदपोल स्थित बाबा रामदेव मंदिर की भूमि पर हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन की कोई कार्यवाई नही होने से व्यथित श्रीपीपा क्षत्रिय समस्त न्याति सभा ट्रस्ट मसूरिया द्वारा रविवार को कलेक्ट्रेट में एक दिवसीय धरना दिया जाएगा। यह जानकारी संघर्ष समिति प्रवक्ता नरेश सोलंकी ने शनिवार को मसूरिया बाबा मंदिर परिसर में आयोजित एक प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि बाबा रामदेव मंदिर चांदपोल की भूमि श्रीपीपा क्षत्रिय समस्त न्याति सभा ट्रस्ट मसूरिया जोधपुर की पट्टासुदा संपत्ति है। जिसका पट्टा 21 मार्च 1909 का बना हुआ है जिसका क्षेत्रफल 19519 वर्ग गज है,जिस पर गत 3 वर्षों से भू माफियाओं द्वारा निरंतर कब्जा किया जा रहा है और उस पर निर्माण कार्य लगातार जारी है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में ट्रस्ट के द्वारा 8 जनवरी 2021 को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त को ज्ञापन दिया गया था जिस पर तत्कालीन संभागीय आयुक्त द्वारा नगर निगम उत्तर के आयुक्त को निर्देशित किया गया कि उक्त भूमि से अतिक्रमण हटाएं व मंदिर की भूमि का सीमांकन करवाएं परंतु उस पर भी कोई कार्यवाही निगम द्वारा नहीं की गई। इस संबंध में 11 अगस्त 2023 को पीपा क्षत्रिय समाज और मसूरिया ट्रस्ट द्वारा पुनः जिला कलेक्टर को अतिक्रमण हटाने और निर्माण कार्य रोकने के संबंध में ज्ञापन दिया गया जिस पर पुनः नगर निगम उत्तर को निर्देशित किया गया परंतु तब भी नगर निगम द्वारा कोई कार्रवाई आज तक नहीं की गई।

यह भी पढ़ें- ग्लोबल मैप पर प्रधानमंत्री ने भारत को शिखर पर पहुंचाने का काम किया -विश्नोई

उन्होंने कहा कि भूमि के अतिक्रमण के विरोध में और निर्माण कार्य रोकने के संदर्भ में समाज का प्रतिनिधिमंडल निगम आयुक्त से पुनः मिला और उन्हें ज्ञापन दिया लेकिन कोई कार्रवाई उनके द्वारा नहीं की गई जिससे भू माफियाओं का हौसला दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। समाज द्वारा इस संबंध में पुलिस कमिश्नर जोधपुर से भी आग्रह किया गया इस पर उनके द्वारा थाना सूरसागर को इस संबंध में कार्रवाई के लिए कहा गया लेकिन कोई कार्रवाई भू माफिया के विरुद्ध नहीं की गई। समाज के प्रबुद्ध जन द्वारा संपर्क पोर्टल पर भी अतिक्रमण के विरुद्ध शिकायत की गई उस पर भी कोई कार्रवाई प्रशासन द्वारा नहीं की गई। मंदिर भूमि के संदर्भ में राजस्थान सरकार के परिपत्र 12 सितंबर 2018 के अनुसार मंदिर भूमि पर किसी प्रकार का कोई भी अतिक्रमण स्वीकार्य नहीं है और न ही उस पर कोई भी सरकारी निगम,जेडी ए या कोई संस्था किसी भी प्रकार के कब्जे को वैध मानते हुए पट्टा जारी नही कर सकती है फिर भी भू माफिया द्वारा पट्टे की फाइलें जमा करवा दी गई। जिस पर ट्रस्ट द्वारा कई बार शिकायत और आपत्ति प्रशासन में दर्ज करवाई गई है। मंदिर भूमि पर निर्माण के विरोध में सन 2013 में अपर सिविल जोधपुर महानगर द्वारा स्पष्ट रूप से आदेश जारी किया गया कि उक्त भूमि पर ट्रस्ट द्वारा अपने पक्ष में मारवाड़ स्टेट का पट्टा और ट्रस्ट रजिस्ट्रेशन का प्रमाणपत्र व नक्शा पेश किया गया है जो कि पूर्णता विधि मान्य है और ट्रस्ट की पट्टा सुदा भूमि पर कोई अन्य किसी प्रकार का निर्माण नहीं करे। इसी मामले पर राजस्थान उच्च न्यालय जोधपुर द्वारा भी ट्रस्ट के पक्ष में 9 जनवरी 2019 को निर्णय पारित किया गया,फिर भी भूमाफियाओं द्वारा अभी भी मंदिर भूमि पर अतिक्रमण कर निर्माण किया जा रहा है।

इसे भी पढ़िए- महिला के बैग से 120 ग्राम सोना और 50 हजार चोरी

इन सब परिस्थितियों को देखते हुए मसूरिया ट्रस्ट द्वारा रविवार 20 अगस्त को जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर भू माफिया के विरुद्ध कारवाई करने के लिए धरने का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा अतिक्रमण हटाओ मंदिर बचाओ अभियान चलाया गया है जिसे पीपा क्षत्रिय समाज की जोधपुर स्थित कई संस्थाओं के द्वारा समर्थन दिया गया है जिसमें मुख्य रूप से समस्त पीपा क्षत्रिय न्याति ट्रस्ट सुभाष चौक रातानाडा,श्रीपीपा क्षत्रिय न्याति ग्रामीण सेवा समिति पुनी की प्याऊ मोगडा, श्रीसमस्त पीपा क्षत्रिय समाज विधानगर,पीपा क्षत्रिय समाज चौपासनी हाउसिंग बोर्ड,मंदिर बचाओ संघर्ष समिति चांदपोल सूरसागर, पीपा क्षत्रिय समाज अन्नाधाम मंदिर मोकलावास आदि विभिन्न संस्थाओं द्वारा धरने को समर्थन दिया गया है। रविवार को बड़ी संख्या में भाग लेकर मंदिर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के ट्रस्ट के अभियान में यथासंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया गया है। पीपा क्षत्रिय समाज जो जोधपुर में बाबा रामदेव जी के अन्यन भक्तों की श्रेणी में आता है और उनके प्रति अगाध श्रद्धा रखता है ट्रस्ट ने विभिन्न समाजों से भी संपर्क कर उनसे धरने के समर्थन का आग्रह किया है कि मंदिर भूमि को भूमाफियाओं से बचाने में ट्रस्ट के अभियान में सहयोग प्रदान करें।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews