खुद को तलाकसुदा बताकर दिल्ली के युवक का स्थानीय युवती से यौनाचार

  • शादी डॉटकाम
  • शादी भी की,अब खुद को बता रहा शादीसुदा
  • अब शादी करने से किया इंकार

जोधपुर, स्थानीय युवती ने शादी डॉटकाम पर एक युवक को पसंद किया। युवक ने खुद को सरकारी सेवारत होने के साथ तलाकसुदा बताया। युवती को दिल्ली बुलाया और फिर जोधपुर आया। यहां की एक होटल में युवती से दुष्कर्म किया। अगले दिन शादी भी की। छह माह तक यौनाचार चलता रहा, अब युवक ने खुद को शादीसुदा बताकर युवती से किनारा कर लिया। पीडि़त रात को जिला पूर्व में एक थाने में पहुंची और केस दर्ज करवाया। पुलिस ने इसमें जांच आरंभ की है।

पुलिस ने बताया कि स्थानीय 36 साल की युवती ने शादी डॉटकाम पर 9 अक्टूबर 21 को एक युवक को पसंद किया था। इनके बीच बातचीत हुई और युवक ने खुद को सरकारी सेवा में बता कर तलाकसुदा होना बताया। युवक के कहे अनुसार स्थानीय युवती उससे मिलने दिल्ली भी गई। जहां उससे मिलने के बाद वह जोधपुर आ गई। अगले दिन यानी 10 अक्टूबर को वह युवक के साथ रातानाडा की एक होटल में गई। जहां पर युवक ने उससे जबरन संबंध बनाए। युवती का आरोप है कि युवक ने बाद में उससे एक स्थान पर शादी भी की और दिल्ली जाकर मंगलसूत्र भी भिजवाया। इसके बाद वह युवक के साथ दिल्ली, अहदाबाद आदि जगहों पर घूमने गई। जहां पर युवक ने कई बार उससे दुष्कर्म करता रहा। अब युवक ने खुद को शादीसुदा होना बताकर उससे शादी करने से साफ इंकार कर दिया। पुलिस ने बताया कि घटना में दुष्कर्म और धमकी का केस दर्ज किया गया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews