मानसिक विमंदित युवती की मौत

जोधपुर,शहर के मंडोर स्थित गुरूकृपा मानसिक विमंदित गृह की एक युवती की तबीयत बिगडऩे पर एमजीएच में भर्ती करवाया गया। मगर उसकी सोमवार को मौत हो गई। इस बारे में मंडोर थाने में मर्ग की रिपोर्ट दी गई है। पुलिस ने कार्रवाई के उपरांत शव परिजन को सुपुर्द कर दिया।

इसे भी पढ़े-11 जुआरी पकड़े, 42 हजार बरामद

मंडोर पुलिस ने बताया कि नागौर जिले के गोटन हाल मालियों की गली परिहार नगर माता का थान निवासी हेमलता पत्नी परशुराम माली ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन टीना पुत्री महेन्द्रसिंह गहलोत जो मानसिक रूप से कमजोर थी। जिसको गत वर्ष 20 सितम्बर को गुरूकृपा मानसिक विमंदित गृह आंगणवा में भर्ती कराया था। जिसकी 13 जनवरी को अचानक तबीयत बिगडऩे पर एमजीएच में सीसीयू वार्ड में भर्ती कराया था। जहां पर उपचार के बीच उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि इस बारे में मर्ग की कार्रवाई की गई है।

http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews