पहाड़ी की तलहटी को हरे-भरे उद्यान के रूप में विकसित करने का संकल्प

जोधपुर, श्रीसरस्वती बाल वीणा भारती उमा विद्यालय सिरोला बेरा, सूरसागर की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत वृक्षारोपण किया गया। संस्था प्रधान ने बताया कि वृक्षारोपण पखवाड़े के तहत स्काउट सीओ छतरसिंह पिड़ीयार एवं गाइड सीओ सुयश लोढा के मार्गदर्शन में विद्यालय के पास स्थित पहाड़ी की तलहटी में स्काउट- गाइड, रोवर-रेंजर विद्यार्थियों एवं 6 राज बटालियन एनसीसी कैडेट्स ने सघन वृक्षारोपण किया।

आजादी के अमृत महोत्सव

सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक 150 पौधे लगाए। स्काउट मास्टर विशनसिंह प्रजापति एवं रामाराम चौधरी के सानिध्य में वृक्षारोपण कार्यक्रम को मूर्त रूप दिया गया। एनसीसी एएनओ नरेन्द्र राणा के सानिध्य में 6 राज बटालियन के कैडेट्स ने वृक्षारोपण में सक्रिय भूमिका निभाई।

आजादी के अमृत महोत्सव

स्काउट यूनिट लीडर रामनिवास, गाइड यूनिट लीडर पूजा सीरवी, रोवर यूनिट लीडर जीवन लाल, रेंजर यूनिट लीडर आरती विश्नोई,एनसीसी. स्क्वाड्रन लीडर विकास और एनसीसी कोरपारेल कु. संगीता जाखड़ का विशेष योगदान रहा। एनसीसी कैडेटस एवं स्काउट-गाइड, रोवर-रेंजर विद्यार्थियों का संकल्प पहाड़ी तलहटी को हरे-भरे उद्यान के रूप में विकसित करने का है। जो पर्यावरण संरक्षण एवं जीव-जन्तुओं की शरण स्थली के रूप में विशेष उपयोगी सिद्ध होगा।

ये भी पढें – कोर्ट ने दिए तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती पर रिक्त पद भरने के आदेश

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews