11-gamblers-caught-42-thousand-recovered

11 जुआरी पकड़े, 42 हजार बरामद

जोधपुर,शहर की प्रताप नगर पुलिस ने दो स्थानों पर कार्रवाई करते हुए 11 जुआरियों को पकड़ा। इनके पास से 42 हजार 700 रूपए जब्त किए गए।

प्रतापनगर थाने के एएसआई मदन सिंह ने मीरा कॉलोनी में दबिश देकर समीर पुत्र शेर मोहम्मद,मोईन खान पुत्र अब्दुल सतार,मोहम्मद साकिर पुत्र मो.शकील,टीपू सुल्तान पुत्र जुमा खां, इमरान खां पुत्र रेहमतुल्ला खां, मोहम्मद साहिल पुत्र मोहम्मद सलीम को गिरफ्तार कर दाव पर लगी 22 हजार सात सौ रुपये की राशि जब्त की।

ये भी पढ़ें- ऑटो मोबाइल शोरूम में गार्ड की उपस्थिति में नगदी दस्तावेज चोरी

हैडकांस्टेबल मौजूराम ने आसिफ खान पुत्र अब्दुल शकुर,इमरान खान पुत्र अब्दुल हमीद,फिरोज पुत्र सदीक खान,मोहम्मद रहीश पुत्र मोहम्मद कय्यूम, मोहम्मद हनीश पुत्र मोहम्मद कय्यूम को गिरफ्तार कर दाव पर लगी 20 हजार रुपये की राशि बरामद की।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews