सूर्यनगरी की सड़कों पर आवारा पशुओं का जमघट

राहगीर हो रहे परेशान

रिपोर्ट-शिवानी माथुर

जोधपुर,शहर में आवारा पशुओं का ख़ौफ दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। यहां की कोई भी सड़क,चोराहे हो या गालियां इन आवारा पशुओं से अछूती नही हैं। हर तरफ आवारा पशुओं का झुंड दिख जाएगा। कई बार तो इन आवारा पशुओं की लड़ाई के शिकार राहगीर बन जाते हैं। हाल ही में मिलकमैन कॉलोनी में गायो के झुंड ने पास से गुज़र रहे नोजवान पर हमला बोल दिया,जिस कारण उस नोजवान की जान पर आन पड़ी। यही नहीं चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में रहने वाली एक महिला स्कूटी पर बच्ची को स्कूल लेने जा रही थी और बीच सड़क पर दौड़ती गाय ने हमला बोल दिया और महिला बुरी तरह घायल हो गई। इसी तरह कुछ समय पहले दो बच्चे घर के बाहर खेल खेल रहे थे,तभी एक कुत्ते ने उसको काट दिया जिससे कारण बच्चे को इंजेक्शन लगे। यह तो कुछ उदाहरण हैं। आवारा गाय और श्वान ने शहर के हर क्षेत्र में आतंक मचाया हुआ है। ऐसा नहीं कि आवारा पशुओं को पकड़ने वाले दस्ते सतर्क नहीं, लेकिन वह जहाँ भी आवारा पशुओं को पकड़ने जाते हैं, वहां के पशु प्रेमी इन्हें पड़कने के खिलाफ हो जाते हैं। ऐसे में टीम को कई बार निराश लौटना पड़ता है।

इसे भी पढ़िए- नवदुर्गा नगर पार्क में होगा वाॅकिंग ट्रेक का निर्माण

महात्मा गांधी हॉस्पिटल के एआरवी सेक्शन के डॉ मनीष ने बताया कि हर रोज डॉग बाइटिंग के 70-80 केस आ जाते हैं,जिसमें पुराने और नए दोनो शामिल हैं। डॉग बाइटिंग के अलावा कैट बाइट,मंकी बाइट और पिग बाइट के केस भी आते हैं। इसके अलावा गाय के सिंग से चोट लगने वाले मरीज भी हॉस्पिटल आ रहे हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews