शिल्प समागम मेले में रविवार को रही रौनक़

8 मार्च तक चलेगा शिल्प समागम मेला

जोधपुर,शिल्प समागम मेले में रविवार को रही रौनक़। नौ दिवसीय शिल्प समागम मेले में रविवार को पूरे दिन रौनक रही। मेले में लोगों ने जमकर खरीदारी की। श्रीराम मैदान रावण का चबूतरा में 8 मार्च तक चलेगा मेला।

यह भी पढ़ें – सनातन के संरक्षण में साधु संतों का विशेष योगदान-मुख्यमंत्री

सांस्कृतिक संध्या में कलाकारों की शानदार प्रस्तुति
शाम को आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रसिद्ध लोक कलाकार अनिल भट और मधुलिया ने राजस्थानी,सूफी और लोक गीत प्रस्तुत कर समा बांध दिया। सुरेश बाई ने अपने शानदार नृत्य की प्रस्तुति से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।

यह भी पढ़ें – दंत तकनीशियन एवं नेत्र सहायक की अंतिम चयन सूची जारी

मेले में प्रवेश निःशुल्क
समाज के पिछड़े और लक्षित वर्ग के उत्थान के उद्देश्य से आयोजित इस मेले में 14 राज्यों के 100 अनुसूचित जाति,पिछड़े वर्ग और सफाई कर्मचारी के लाभार्थियों के उत्पाद प्रदर्शनी में प्रदर्शन के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के शीर्ष निगम एनएसएफडीसी,एनएनबीसीएफडी सी,एनएस के एफडीसी के माध्यम से आयोजित यह मेला 8 मार्च तक चलेगा। सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक चलने वाले इस मेले में प्रवेश नि:शुल्क है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews