संभाग स्तरीय आयुष मेला 7 से 10 मार्च को लगेगा
- आयुष विभाग आरोग्य मेला-2024
- आरोग्य मेले के पोस्टर का विमोचन
- आयुष उत्पादों की लगेगी प्रदर्शनी
- औषधीय पादपों का होगा वितरण
जोधपुर,संभाग स्तरीय आयुष मेला 7 से 10 मार्च को लगेगा।आयुष विभाग द्वारा 7 से 10 मार्च तक संभाग स्तरीय आयुष आरोग्य मेले का आयोजन रातानाडा स्थित चामी पोलो ग्राउंड में आयोजित होगा।
यह भी पढ़ें – कृषि पारिस्थितिकी तंत्र पर तीन दिवसीय कांफ्रेंस शुरू
आरोग्य मेले के पोस्टर व पैंपलेट का विमोचन
आयुष मेले के प्रचार-प्रसार के लिए रविवार को पोस्टर,बैनर,पेम्प्लेट्स आदि सामग्री का विमोचन मेले के सहायक नोडल अधिकारी डॉ अशोक कुमार मित्तल की अध्यक्षता में कार्यालय उप निदेशक आयुर्वेद विभाग में किया गया। इस अवसर पर मेला समन्वयक डॉ परमजीत,डॉ विक्रम गोपा,डॉ सुखवीर चौधरी,डॉ रामलाल जाट,डॉ पुर्नेश विश्नोई,डॉ जयप्रकाश पालीवाल,डॉ कमल पालीवाल,भंवर सिंह चारण,मदनसिंह राजपुरोहित,किशन शर्मा,अब्दुल सलाम चिश्ती,भोमाराम चौधरी, महेंद्रसिंह डूडी,मालाराम व दौलत सिंह आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें – सनातन के संरक्षण में साधु संतों का विशेष योगदान-मुख्यमंत्री
आमजन के लिए प्रवेश नि:शुल्क रहेगा
मेला समन्वयक डॉ परमजीत ने बताया कि आमजन के लिये मेले में नि:शुल्क प्रवेश रखा गया है व आमजन को निःशुल्क परामर्श, उपचार और औषधि दी जाएगी। नाड़ी परीक्षण के साथ ही मेले में आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा,यूनानी, होम्योपैथी से सम्बंधित उत्पादों के निर्माताओ द्वारा स्टाल लगाई जाएगी, जिसके अंतर्गत आमजन उपयोगी उत्पादों का प्रदर्शन एवं रियायती दरों पर विक्रय किया जाएगा।
यह भी पढ़ें – दंत तकनीशियन एवं नेत्र सहायक की अंतिम चयन सूची जारी
प्रदर्शनी लगेगी
मेले में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर के द्रव्यगुण विभाग द्वारा ग्रीन हाउस के तहत विभिन्न औषधीय पादपों का प्रदर्शन किया जाएगा व आमजन को रियायती दर पर विक्रय किया जाएगा।होम्योपैथी के नोडल अधिकारी डॉ अनिता शर्मा ने बताया कि होम्योपैथी चिकित्सा विभाग के जोधपुर संभाग में पदस्थापित चिकित्सक व नर्सेज अपनी सेवाएं देंगे। जनसाधारण के लिए आधुनिक जीवन शैली से होने वाली बीमारियों का नि:शुल्क परामर्श व औषध वितरण किया जाएगा।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews