डॉ.एसएन मेडिकल कॉलेज में सीपीआर जागरूकता सप्ताह संपन्न
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),डॉ.एसएन मेडिकल कॉलेज में सीपीआर जागरूकता सप्ताह संपन्न। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के तत्वावधान में 13 से 17 अक्टूबर 2025 तक सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रीससिटेशन) जागरूकता सप्ताह का आयोजन डॉ.एसएन मेडिकल कॉलेज, जोधपुर से संबद्ध विभिन्न अस्पतालों एवं नर्सिंग कॉलेजों में किया गया।
इस सप्ताह के दौरान स्वास्थ्यकर्मियों एवं विद्यार्थियों द्वारा पोस्टर प्रदर्शन, नाटक, प्रशिक्षण एवं डेमो सत्रों के माध्यम से 1030 से अधिक लोगों को सीपीआर की जीवनरक्षक तकनीक का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर एनईएलएस ट्रेनिंग सेंटर,डॉ.एसएन मेडिकल कॉलेज,जोधपुर में एक समापन समारोह आयोजित किया गया,जिसमें पोस्टर प्रतियोगिता, क्विज़ विजेताओं एवं सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
जोधपुर के डॉक्टर रोमित पुरोहित यूएई में सम्मानित
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ.बीएस जोधा, प्राचार्य एवं नियंत्रक ने की। इस अवसर पर डॉ.अनुराग सिंह, अतिरिक्त प्राचार्य,डॉ.एफ एस भाटी एवं डॉ.नवीन पालीवाल,नोडल अधिकारी,एनईएलएस ट्रेनिंग सेंटर भी उपस्थित थे।इस अवसर पर डॉ.बीएस जोधा ने कहा कि सीपी आर जैसी बुनियादी जीवनरक्षक तकनीक आमजन को सिखाना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि ऐसे कौशल आपातकालीन स्थितियों में किसी की जान बचा सकते हैं।
डॉ.नवीन पालीवाल ने बताया कि एनई एलएस ट्रेनिंग सेंटर लगातार मरीज सुरक्षा,आपातकालीन तैयारी और सामुदायिक प्रशिक्षण के क्षेत्र में कार्य कर रहा है तथा ऐसे कार्यक्रमों से जन जागरूकता में उल्लेखनीय वृद्धि हो रही है। कार्यक्रम का समापन प्रमाण पत्रों एवं सम्मान चिह्नों के वितरण के साथ किया गया।
