24 घंटे संचालित रहेगा कन्ट्रोल रूम

जोधपुर, जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह के निर्देशानुसार 26 सितंबर को आयोजित रीट परीक्षा के सुचारू सम्पन्न कराने के लिए कलेक्ट्रेट स्थित नागरिक सुरक्षा विभाग में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कन्ट्रोल रूम 24 सितंबर से 27 सितंबर तक 24 घंटे संचालित रहेगा। अपर जिला कलक्टर तृतीय राधेश्याम डेलू ने बताया कि कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 0291-2650349 व 0291-2650350 है। उन्होंने बताया कि कन्ट्रोल रूम तीन पारियों में संचालित होगा।

जिसमें प्रथम पारी प्रातः 6 से दोपहर 2 बजे तक ओमाराम कनिष्ठ सहायक मो. 8740811715 अशोक पंवार 800308399, कपिल 9079206043 द्वितीय पारी दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक दौलतराम चौधरी 9928435537, अनुराग लखारा 8384932352, राकेश चौधरी 9829307504 व तृतीय पारी रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक नेमाराम 9001397234 मनीष सोलंकी 8949352343 व प्रदीप प्रजापत 9521130184 की सेवाएं कन्ट्रोल रूम पर उपलब्ध रहेगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews