thieves-broke-into-empty-house-and-mobile-repairing-shop

कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

जोधपुर,निकटवर्ती करवड़ स्थित आईआईटी कैंपस के सामने एक कार चालक की लापरवाही से बाइक सवार युवक की जान चली गई। मृतक के भाई ने अब पुलिस में कार चालक के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया गया।करवड़ पुलिस थाने में बावड़ी चंगावड़ाकलां निवासी खियाराम पुत्र मोडाराम भील की तरफ से केस दर्ज करवाया गया।

यह भी पढ़ें- लोकानुरंजन मेले के लिए दुल्हन की तरह सजा सम्राट अशोक उद्यान

रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई कैलाश बाइक लेकर आईआईटी कैंपस के सामने से निकल रहा था। तब एक कार के चालक ने उसे चपेट में लिया और टक्कर मार दी। हादसे में उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। जिस पर उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मगर वह चल बसा। करवड़ पुलिस ने बताया कि शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया गया। कार के नंबर के आधार पर चालक की तलाश की जा रही है।

http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews