शादी से लौट रही पैसेंजर टैक्सी पलटी,महिला व मासूम की मौत
- नौ अन्य चोटिल
- टैक्सी चालक और उसकी पत्नी भी घायल
जोधपुर,शहर के पुराना हाईकोर्ट रोड पर देर रात एक पैसेंजर टैक्सी पलटी खा गई। हादसे में टैक्सी में सवार 11 लोगों में से एक महिला और मासूम की मौत हो गई। जबकि नौ लोग चोटिल हो गए। एक महिला अब भी अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने घटना में मामला दर्ज करते हुए अब जांच आरंभ की है। शवों को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया गया है। उदयमंदिर थाने के एएसआई सुरेशचंद्र ने बताया कि महामंदिर बीजेएस नट बस्ती के राजनट जाति के परिवार के कुछ लोग रात को एक पैसेंजर टैक्सी में शादी समारोह में गए थे। यह लोग रात 11 बजे के आस पास वापिस शादी से लौट रहे थे। इनकी टैक्सी पुराना हाईकोर्ट रोड पर अचानक से पलटी खा गई।
ये भी पढ़ें- अनाधिकृत चैन पुलिंग,161 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 1,04,325 रुपए जुर्माना वसूला
हादसे में नट बस्ती बीजेएस की रहने वाली 45 साल की सुनीता पत्नी राजेश राजनट एवं उसका भतीजा 3 साल का राम उर्फ जामुन की मौत हो गई। सुनीता की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। जबकि राम उर्फ जामुन ने अस्पताल में उपचार के समय दम तोड़ दिया। टैक्सी चालक अनिल राजनट था। टैक्सी में चालक की पत्नी 32 साल की मनीषा भी थी,वह ज्यादा चोट लगने पर अस्पताल में उपचाराधीन है। टैक्सी में ज्यादातर बच्चे थे। जिनके घायल होने पर प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। एएसआई सुरेशचंद्र ने बताया कि घटना में मृतका सुनीता के पति राजेश पुत्र जेताराम राजनट की तरफ से मामला दर्ज कराया गया है।
टैक्सी के सामने किसी वाहन की लाइट का फोकस पड़ा
दुर्घटना के संबंध में प्रथम दृष्टया बताया गया कि टैक्सी के सामने अचानक से किसी बड़े वाहन की लाइट का फोकस रहने से टैक्सी पलट गई और यह लोग चोटिल हो गए।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews