ईमानदारी को इनाम और गैरजिम्मेदार को नोटिस

जोधपुर, पुलिस आयुक्त जोधपुर जोस मोहन के आदेशानुसार इन्टरसेप्टर वाहनों, चेतक वाहनों, स्थाई नाकाबन्दी स्थलों व यातायात ड्यूटी में तैनात पुलिसबल की कार्यप्रणाली एवं व्यवहार पर डेकाॅय ऑपेरशन किया गया। डेकाॅय ऑपेरशन के दौरान इन्टरसेप्टर वाहन नं. 05 पर तैनात चतुराराम सउनि., मुकेश कुमार हैड कानि. 347, जोगेन्द्र सिंह कानि. 235 के द्वारा ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देने के कारण इनको पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया है।
डेकाॅय ऑपेरशन के दौरान चेतक वाहन संख्या 04 में तैनात पुलिसबल में 1 हैड कानि.,1 कानि. व 1चालक कानि.को उनके द्वारा बरती गैर जिम्मेदाराना कार्य प्रणाली के फलस्वरूप इनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही के तहत 17 सीसीए का नोटिस दिया जा रहा है। डेकाॅय ऑपेरशन के दौरान शताब्दी सर्किल पर तैनात 1 यातायात पुलिसकर्मी की लापरवाही व गैर जिम्मेदाराना कार्यशैली के कारण 17 सीसीए का नोटिस तथा डीपीएस सर्किल पर तैनात 1 यातायात पुलिसकर्मी व 1 होम गार्ड के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही की जा रही है। जोधपुर आयुक्तालय में बेहतर कार्यप्रणाली को जांचने के लिये समय समय हर स्तर पर भविष्य में भी डेकाॅय ऑपेरशन होते रहेंगें। निसन्देह इससे बेहतर पुलिस व्यवस्था प्रकट होगी।

Similar Posts