उपराष्ट्रपति की यात्रा की व्यवस्थाएं सुनिश्चित- इंद्रजीत सिंह

जिला कलक्टर ने अपनी टीम के साथ सभी व्यवस्थाओं का लिया जायज़ा

जोधपुर, उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू की निर्धारित जोधपुर यात्रा के दौरान सामान्य व्यवस्था व समन्वय के लिए जिल कलक्टर ने आदेश जारी कर नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं।
आदेशानुसार एयरपोर्ट जोधपुर पर उपराष्ट्रपति के आगमन व स्वागत सम्बंधित प्रबन्धन के लिए अपर जिला कलक्टर प्रथम मदनलाल नेहरा, प्रोटोकॉल अधिकारी मंगलाराम पुनिया,अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम दक्षिण राकेश कुमार, सर्किट हाउस जोधपुर के लिए जेडीए आयुक्त कमर उल जमान चौधरी, अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम उत्तर बजरंग सिंह, उप महानिरीक्षण पंजीयन एवं मुद्रांक महिपाल कुमार, उपायुक्त जेडीए अनिल पुनिया,आईआईटी जोधपुर पर प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद इन्द्रजीत यादव, आयुक्त नगर निगम उत्तर राजेन्द्र सिंह कविया, सचिव जेडीए हरभान मीणा, उपायुक्त जेडीए नीरज मिश्रा तथा मेहरानगढ फोर्ट एवं म्यूजियम के लिए रजिस्ट्रार आयुर्वेद विश्वविद्यालय सीमा कविया, उपायुक्त जेडीए चंचल वर्मा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद विकास राजपुरोहित, उपायुक्त नगर निगम दक्षिण आकांक्षा बैरवा, सहायक निदेशक पर्यटन विभाग सरिता फिड़ौदा, सहायक पर्यटन अधिकारी अनिल विश्नोई को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह ने बताया की सामान्य प्रशासन विभाग जयपुर के निर्देशानुसार स्वागत एवं विदाई जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा की जाएगी। पुलिस आयुक्त उपराष्ट्रपति की जोधपुर यात्रा के दौरान समस्त प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे एवं कार्यक्रम अनुसार एस्कॉर्ट पायलेट की व्यवस्था, कारकेड व यातायात प्रबंधन भी सुनिश्चित करेंगे। एम्स जोधपुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जोधपुर, एसएन मेडिकल कॉलेज और महात्मा गाँधी अस्पताल के अधीक्षक व चिकित्सा समूह उप राष्ट्रपति के प्रवास के दौरान कारकेड साथ निर्धारित मापदंड अनुसार मेडिकल व्यवस्था सुनिश्चत करेंगे तथा सम्पूर्ण यात्रा के दौरान राउंड द क्लॉक, मेडिकल टीम आपात सेवाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के अधिकारियों को उपराष्ट्रपति की यात्रा व प्रवास को सुगम बनाने के लिए नियुक्त किया गया है। इसी क्रम में शुक्रवार को संभागीय आयुक्त डॉ राजेश शर्मा व जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह ने उप राष्ट्रपति की यात्रा के विभिन्न स्थलों का मुआयना किया। दोपहर 3 बजे एयरफोर्स के एयरपोर्ट से संभागीय आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा,जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह, पुलिस कमिश्नर जोस मोहन अपनी अपनी टीम के साथ उन सभी स्थानों पर गए जहाँ उप राष्ट्रपति के कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। एयरफोर्स एयरपोर्ट का जायज़ा लेने के बाद, सभी ने सर्किट हाउस की व्यवस्थाओं को बारीकी से देखा।

संभागीय आयुक्त डॉ शर्मा, जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह व पुलिस कमिश्नर जोस मोहन के साथ सम्बंधित अधिकारियों ने सर्किट हाउस के पूरे परिसर का चक्कर लगाया तथा अति विशिष्ठ अतिथियों के रुकने और सुरक्षा से सम्बंधित सभी पहलुओं पर चर्चा की, इसके बाद सभी ने मेहरानगढ़, बीएसएफ परिसर और अंत में आईआईटी जोधपुर का अवलोकन किया। जिला कलक्टर ने सभी स्थानों के सम्बंधित अधिकारियों और नियुक्त किये नोडल अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि उप राष्ट्रपति की यात्रा के दौरान राज्यपाल की यात्रा भी निर्धारित है।

प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार उप राष्ट्रपति, वेंकैया नायडू 27 सितम्बर को जोधपुर आएंगे और मेहरानगढ़ जाएंगे, जहां वे मेहरानगढ़ का भ्रमण करने के पश्चात् सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद उठाएंगे। अगले दिन 28 सितम्बर को प्रातः आईआईटी जोधपुर में आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेने के बाद सर्किट हाउस में राज्यपाल कलराज मिश्र की पुस्तक “संविधान, संस्कृति और राष्ट्र “का लोकार्पण करेंगे, तत्पश्चात वे लंच करेंगे। 29 सितम्बर के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार उप राष्ट्रपति बीएसएफ हेड क़्वार्टर, जोधपुर के कार्यक्रम में भाग लेंगे व अधिकारियों से रू-ब-रू होंगे। 30 सितम्बर प्रातः दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। कार्यक्रम के विवरण के लिए जिला प्रशासन उप राष्ट्रपति कार्यालय के संपर्क में है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

 

 

Similar Posts