कमिश्ररेट सीएसटी ने दुकान पर रेड दी, अवैध शराब सहित सैल्समैन को पकड़ा

जोधपुर, कमिश्नरेट जिला पूर्व की क्राइम स्पेशल टीम ने शुक्रवार की रात को एयरपोर्ट इलाके उचियारड़ा गांव में एक दुकान में अवैध रूप से बेची जा रही शराब बरामद कर सैल्समैन को गिरफ्तार किया। दुकान से 1055 बोतल विभिन्न ब्रांड की जब्त करने के साथ एक हजार रूपए भी बरामद किए।

सीएसटी प्रभारी एएसआई प्रकाशराम ने बताया कि एयरपोर्ट थानान्तर्गत उचियारड़ा गांव की सरहद में एक दुकान में अवैध रूप से शराब बेचने की जानकारी मिलने पर टीम हैडकांस्टेबल गंगासिंह, कांस्टेबल इमरान, थानाराम, तेजाराम, प्रेमाराम एवं विशनाराम आदि वहां पहुंचे। दुकान के सैल्समैन नादड़ी बनाड़ निवासी राजेंद्रसिंह पुत्र दुर्गसिंह को गिरफ्तार कर वहां से 46 ब्रांड की 1055 बोतल एवं 1 हजार रूपए जब्त किए गए।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews