जोधपुर एम्स में मनाया स्वच्छता पखवाड़ा
स्वच्छता पखवाड़ा के तहत एम्स के कर्मचारियों को किया सम्मानित
जोधपुर,अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान जोधपुर प्रशासन द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत अपने कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाकर कर्मचारियों को सम्मानित किया। एम्स निदेशक संजीव मिश्रा ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के दिशा निर्देश पर देशभर के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसके तहत एम्स में भी पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मरीजों, उनके परिजनों व नागरिकों को स्वच्छता अपनाने को लेकर जागरूक किया गया।
कर्मचारियों को भी स्वच्छता पखवाड़े के साथ एक अच्छी सोच के साथ आगे बढ़ने के लिए कहा गया। कार्यक्रम में एम्स के निदेशक।डॉ. संजीव मिश्रा, उपनिदेशक एन आर विश्नोई,चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एमके गर्ग, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी डॉ. दुष्यंत गहलोत और समस्त प्रशासनिक अधिकारी कार्यक्रम में मौजूद थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews