tata-407-took-the-life-of-a-laborer-riding-a-bike

12वीं की छात्रा ने लगाया फंदा

जोधपुर,शहर के सालावास क्षेत्र में रहने वाली 12वीं कक्षा की एक छात्रा ने अपने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है। इस बारे में रिश्तेदार की तरफ से विवेक विहार थाने में मर्ग की रिपोर्ट दी गई। पुलिस ने शव को कार्रवाई कर सौंप दिया। परिजन शव को लेकर बाड़मेर गए।

यह भी देखें- अतुल सत्य कौशिक निर्देशित नाटक ‘बालिगंज 1990’ का मंचन

पुलिस ने बताया कि मूलत: बाड़मेर जिले के गडरा रोड स्थित पिथाकर हाल किराये का मकान सालावास क्षेत्र में रहने वाले भगवान राम पुत्र गोपाल राम सुथार ने रिपोर्ट दी। इसमेें बताया कि उसकी रिश्तेदार 18 साल की किरण पुत्री राणाराम ने घर पर रस्सी से फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण पता नही चला है। वह 12वीं कक्षा में पढ़ती थी। वक्त घटना पिता फैक्ट्री गए हुए थे,मां पड़ौस में गई हुई थी।

यहां क्लिक कीजिए-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews