bike-theft-accused-arrested-vehicle-recovered

पान की दुकान का सेंटर लॉक तोड़ तंबाकू उत्पाद व नगदी चोरी

जोधपुर,शहर के माता का थान स्थित धर्मकांटा के सामने एक पान की दुकान में गुजरी रात चोरी हो गई। चोरों ने दुकान का सेंटर लॉक तोड़ा और प्रवेश कर वहां से हजारों का तंबाकू उत्पाद एवं दस हजार की नगदी चुरा ले गए।

यह भी पढ़िए- अफीम दूध सप्लाई करने जा रहा था पकड़ा गया

माता का थान पुलिस थाने में बोडीवाला बेरा निवासी किशोर परिहार पुत्र जसलाल ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसकी एक पान की दुकान धर्मकांटा के सामने माता का थान में है। वह हमेशा की तरह दुकान बंद कर घर गया था। सुबह पड़ौसी दुकानदार ने सूचना दी कि दुकान में चोरी हो रखी है। इस पर वह तुरंत दुकान पर पहुंचा। अज्ञात चोरों ने दुकान का सेंटर लॉक तोड़ प्रवेश किया और वहां से हजारों बीड़ी गुटखा के साथ गल्ले से दस हजार की नगदी चुरा ले गए। पुलिस ने बताया कि आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों से चोरों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

यहां क्लिक कीजिए-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews