womans-bag-stolen-when-she-appeared-for-high-court-clerk-exam

एक पक्षीय जांच करने पर एएसआई निलंबित

जोधपुर,शहर के महामंदिर पुलिस थाने के एएसआई महेंद्र सिंह को आज निलंबित कर दिया गया। उस पर किसी मामले में एक पक्षीय कार्रवाई करने का आरोप लगा है। पुलिस आयुक्त ने एक परिवाद पर आरंभिक पड़ताल में उसे दोषी मानते हुए विभागीय कार्रवाई के तहत निलंबित कर दिया।

यह भी पढ़ें- सरकारी स्कूल अध्यापक से 87 लाख की ठगी

पुलिस आयुक्त रविदत्त गौड़ ने बताया कि महामंदिर थाने के एएसआई महेंद्र सिंह को निलंबित किया गया है। उस पर एक पक्षीय कार्रवाई किए जाने को लेकर परिवाद दायर हुआ था। जिसमें प्रारंभिक तौर पर उसकी भूमिका संदिग्ध लगने पर सस्पेंड किया गया है। हालांकि उन्होंने इस बारे में जानकारी नहीं दी कि किस प्रकरण पर सस्पेंड किया गया है। मगर उन्होंने कहा कि इसकी जांच चल रही है। दो तीन दिन में जांच के बाद स्पष्ट कर दिया जाएगा।

ब्लू लाइन को क्लिक कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews