बर्तन की दुकान पर कार्य करते बाल श्रमिक मुक्त कराया
जोधपुर,बर्तन की दुकान पर कार्य करते बाल श्रमिक मुक्त कराया।शहर के नई सडक़ स्थित एक बर्तन की दुकान पर बाल श्रमिक से कार्य करवाए जाने पर उसे बालश्रम से मुक्त करवा कर चाइल्ड हैल्प लाइन को सुपुर्द किया गया। दुकानदार के खिलाफ सदर बाजार थाने में जेजे एक्ट में प्रकरण दर्ज हुआ है।
यह भी पढ़ें – पेट्रोल पंप पर खड़ी कार को पीछे से अन्य कार ने मारी टक्कर
मानव तस्करी यूनिट पूर्व प्रभारी सीताराम भाकल ने नई सडक़ स्थित एक स्टील बर्तन की दुकान पर रेड दी। जहां पर बालश्रम करवाया जा रहा था। इस पर पुलिस ने कमला नेहरू नगर चीरघर निवासी दुकानदार साबिर अली के खिलाफ जेजे एक्ट में केस बनाया। बाल श्रमिक को मुक्त करवा चाइल्ड हैल्प लाइन को सुपुर्द कर दिया गया। अग्रिम जांच जारी है।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews